हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पंचकूला में अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 85 गिरफ्तार
डीसीपी सूडान ने बताया कि इन फर्जी कॉल सेंटरों में काम करने वाले कर्मचारियों को इस अवैध गतिविधि की जानकारी थी या नहीं, इसकी भी गहन जांच की जा रही है. सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है.
Follow Us:
पंचकूला साइबर थाना और चंडी मंदिर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है. डीसीपी क्राइम मनप्रीत सूडान के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में पुलिस ने 15 घंटे के लंबे ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में सबूत इकट्ठा किए और 85 लोगों को गिरफ्तार किया.
तीन फर्जी कॉल सेंटरों पर छापा
पुलिस ने सेक्टर-22 आईटी पार्क स्थित तीन अलग-अलग फर्जी कॉल सेंटरों पर छापा मारा. ये कॉल सेंटर 'सर्टीस आईटी सर्विस', 'आईस स्पेस प्राइवेट लिमिटेड' और 'इन्फोटेक टीबीएम यूनाइटेड' के नाम से चल रहे थे. शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये कॉल सेंटर अमेरिकी और अन्य विदेशी नागरिकों को बैंक सर्विसेज, ओटीटी सब्सक्रिप्शन और हेल्थ इंश्योरेंस जैसी सेवाओं के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे थे.
ठगी का तरीका बेहद शातिराना
डीसीपी क्राइम मनप्रीत सूडान के अनुसार, यह गैंग विदेशी ग्राहकों को सर्विस बंद होने का झांसा देता था और उनसे पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी लेकर ठगी करता था. कुछ मामलों में 'ओबामा हेल्थकेयर' के नाम पर इंश्योरेंस देने का वादा कर लोगों को जाल में फंसाया गया.
मौके से बरामद हुआ भारी सामान
पुलिस ने इन कॉल सेंटरों से: 150 कंप्यूटर, 140 मोबाइल फोन, 12 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं.
हवाला के जरिए विदेशों से आता था पैसा
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के तार विदेशों से जुड़े हुए हैं. विदेशों में ठगी से प्राप्त रकम को गिफ्ट के रूप में दिखाकर हवाला चैनलों के माध्यम से भारत में भेजा जाता था. ये कॉल सेंटर मुख्यतः रात के समय काम करते थे ताकि टाइम ज़ोन का फायदा उठाकर विदेशी नागरिकों को टारगेट किया जा सके.
कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच
डीसीपी सूडान ने बताया कि इन फर्जी कॉल सेंटरों में काम करने वाले कर्मचारियों को इस अवैध गतिविधि की जानकारी थी या नहीं, इसकी भी गहन जांच की जा रही है. सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement