Advertisement

'गुरु मां' बनकर भारत में रह रहा था बांग्लादेशी घुसपैठिया अयान खान, मुंबई में जुटा रखी थी अकूत संपत्ति, ऐसे खुला राज

मुंबई से घुसपैठ का बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बांग्लादेशी नागरिक फर्जी दस्तावेजों के साथ भारत में ‘गुरु मां’ बनकर रह रहा था. अनुयायी बनाकर उसने मुंबई में 20 से ज्यादा प्रॉपर्टी भी खड़ी की.

महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार घुसपैठियों पर लगातार एक्शन ले रही है. हाल ही में सरकार ने कई बांग्लादेशी घुसपैठियों के जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड रद्द किए थे. साथ-साथ घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मुंबई से घुसपैठ का बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 

आधार कार्ड भारत का, पैन कार्ड भारत का, मुंबई में 20 से ज्यादा संपत्तियां, लेकिन नागरिक बांग्लादेशी. मुंबई में पुलिस ने एक ऐसे बांग्लादेशी ट्रांसजेडर को अरेस्ट किया है. जो करीब 30 सालों से भारत में फर्जी दस्तावेजों के साथ रह रहा था. इतना ही नहीं आरोपी ज्योति नाम से मुंबई में रह रहा था और लोगों के बीच उसकी पहचान ‘गुरु मां’ के तौर पर होती है. 

ऐसे शिकंजे में आई नकली ‘गुरु मां’

पुलिस की गिरफ्त में आए ट्रांसजेंडर ज्योति का असली नाम बाबू अयान खान है. वह पिछले कुछ दिनों से मुंबई के शिवाजी नगर इलाके में रह रहा था. पुलिस अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसी कड़ी में पुलिस ने ज्योति उर्फ अयान खान और उसके कुछ साथियों को अरेस्ट किया था. 

पुलिस ने जांच की तो ज्योति के पास आधार कार्ड, पेन कार्ड समेत कई दस्तावेज मिले. इसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया, लेकिन जब कागजों की जांच की गई तो सभी प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए. इसके बाद पुलिस ने ज्योति को दोबारा अरेस्ट किया. 

बांग्लादेशी ‘ज्योति’ के खिलाफ कई थानों में केस दर्ज 

मुंबई पुलिस के मुताबिक, ज्योति के खिलाफ शिवाजी नगर, नारपोली, देवनार, ट्रॉम्बे और कुर्ला में केस दर्ज है. आरोप है कि उसकी मुंबई में 20 से ज्यादा प्रॉपर्टी भी हैं. पुलिस का कहना है कि, गुरु मां के रूप में अयान खान ने अपने कई अनुयायी बनाए और इन्हीं के जरिए बड़ी प्रॉपर्टी खड़ी की. 

पुलिस ने ज्योति के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. ये घटना कई सवाल खड़े करती है. एक दूसरे देश का नागरिक मुंबई में बड़े आराम से एक दो तीन नहीं बल्कि 30 साल से रह रहा था. इतना ही नहीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुदको भारतीय पहचान दिलाई और बड़ी प्रॉपर्टी भी खड़ी की, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगने दी. 

महाराष्ट्र में घुसपैठियों पर एक्शन जारी 

महाराष्ट्र में कुछ दिन पहले ही 50 हजार बर्थ सर्टिफिकेट और 47 हजार आधार कार्ड रद्द किए गए हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सरकार का ये बड़ा एक्शन माना गया. इनमें साल 2024 तक के फर्जी डॉक्यूमेंट्स के जरिए मिले सर्टिफिकेट शामिल हैं. इसके साथ इस मामले में महाराष्ट्र सरकार ने 27 अपराध/प्राथमिकी भी दर्ज की हैं. 

शाह ने घुसपैठ को बताया था मुस्लिम आबादी बढ़ने का जिम्मेदार

हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश में ‘डेमोग्राफी चेंज’ पर चिंता जताई थी. अमित शाह ने मुस्लिम आबादी बढ़ने का सबसे बड़ा कारण पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बताया. दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, देश में मुसलमानों की आबादी प्रजनन दर की वजह से नहीं बल्कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से घुसपैठ के कारण बढ़ रही है. उन्होंने साफ किया कि, देश में वोटिंग का अधिकार केवल नागरिकों को ही मिलना चाहिए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →