मध्य प्रदेश: सिंगरौली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी हिरासत में

बताया जा रहा है कि ओडिशा से आए दो व्यक्तियों ने पिछले 10 सालों से एनसीएल की खाली जमीन पर अवैध कब्जा कर स्थानीय लोगों की मदद से धर्मांतरण का गोरखधंधा शुरू किया था. ये लोग पहले कुछ स्थानीय लोगों को अपने झांसे में लेकर क्षेत्र की जानकारी जुटाते थे. इसके बाद कॉलेज के छात्र-छात्राओं और स्थानीय पुरुषों-महिलाओं को निशाना बनाकर उन्हें पैसे लेकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करते थे.

Author
10 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:45 PM )
मध्य प्रदेश: सिंगरौली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी हिरासत में

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में नवानगर थाना पुलिस ने धर्मांतरण के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. 

धर्मांतरण के बड़े खेल का भंडाफोड़

पुलिस ने ओडिशा से आए दो लोगों सहित पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. मौके से धार्मिक किताबें और कुछ नकदी भी जब्त की गई है.

पैसे लेकर धर्म परिवर्तन के लिए करते थे मजबूर

बताया जा रहा है कि ओडिशा से आए दो व्यक्तियों ने पिछले 10 सालों से एनसीएल की खाली जमीन पर अवैध कब्जा कर स्थानीय लोगों की मदद से धर्मांतरण का गोरखधंधा शुरू किया था. ये लोग पहले कुछ स्थानीय लोगों को अपने झांसे में लेकर क्षेत्र की जानकारी जुटाते थे. इसके बाद कॉलेज के छात्र-छात्राओं और स्थानीय पुरुषों-महिलाओं को निशाना बनाकर उन्हें पैसे लेकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करते थे.

50 लोगों का कराया गया धर्मांतरण

दावा है कि इस रैकेट के जरिए अब तक करीब 50 लोगों का धर्मांतरण कराया जा चुका है. नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी को मंगलवार देर रात सूचना मिली कि एक बस्ती में कुछ लोग स्थानीय लोगों को बरगलाकर अवैध रूप से धर्मांतरण करा रहे हैं. सूचना मिलते ही त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापेमारी की. वहां करीब 100 लोग इकट्ठा थे.

सूचना के बाद लिया गया तुरंत एक्शन

नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि सूचना मिली थी कि एक बस्ती में कुछ लोग स्थानीय लोगों को बरगलाकर अवैध रूप से उनका धर्मांतरण करा रहे हैं. इस सूचना पर तुरंत एक्शन लिया गया. मौके पर जाकर देखा तो करीब 100 लोग वहां इकट्ठा थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को हिरासत में लिया. इन आरोपियों से पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी हिरासत में लिए गए आरोपियों से मामले की जानकारी ली जा रही है और अन्य लोगों की जानकारी मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें