‘हरियाणा में फिर से कमल खिलने जा रहा है’, जनसभा में जमकर गरजे सीएम धामी
हरियाणा में चुनाव प्रचार जारी है, बीजेपी और कांग्रेस के बीच काँटे की टक्कर मानी जा रही है, बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है, इस कड़ी में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी हरियाणा पहुंचे जहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा देवतुल्य जनता का असीम उत्साह और अभूतपूर्व समर्थन यह सुनिश्चित कर रहा है कि हरियाणा में फिर से कमल खिलने जा रहा है, विस्तार से जानिए पूरी ख़बर ।
Follow Us:
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का प्रचार तेजी से चल रहा है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है। सत्ता पर काबिज़ बीजेपी एक बार फिर से चुनाव जीतने के लिए दम लगा रही है, जबकि कांग्रेस पहलवानों और किसानों का मुद्दा उठाकर सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है। 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को हरियाणा में वोट डाले जाएंगे और 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। इसके लिए बीजेपी ने कमर कस रखी है और अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। लगातार बीजेपी के कद्दावर नेता चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा पहुँच रहे हैं और प्रत्याशियों के लिए वोट माँग रहे हैं। इस कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरियाणा पहुँचे, जहां उन्होंने पंचकुला में बीजेपी प्रत्याशी ज्ञान चन्द गुप्ता के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी ने जनता से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही, बीजेपी सरकार के कामों को गिनाते हुए बताया कि बीते दस सालों में देश का चौमुखी विकास हुआ है। देश के साथ ही हरियाणा तेजी से विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो गया है।
बीजेपी के दांव से कांग्रेस का होगा सफ़ाया ?
सीएम धामी ने अपनी इस जनसभा में जिस तरह से बीजेपी के दस साल के कामकाज का लेखा-जोखा पेश करते हुए बताया कि पिछले 10 सालों में हरियाणा में एलिवेटेड रोड्स, फ्लाईओवर और अंडरपास का तेजी से निर्माण हुआ। हरियाणा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे, अंबाला मंडी एक्सप्रेस कॉरिडोर, अमृतसर-भटिंडा-जामनगर एक्सप्रेसवे समेत कई एक्सप्रेस कॉरिडोर का कार्य तेजी से चल रहा है। इससे यह साफ हो जाता है कि बीजेपी ने अपने काम के दम पर हरियाणा में एक बार फिर से सरकार बनाने का संकल्प ले लिया है। वहीं, इस दौरान सीएम धामी ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला और बताया कि कांग्रेस ने हरियाणा को भ्रष्टाचार के दलदल में डाला था, इसलिए उन्हें सत्ता से दूर रखना जरूरी है।
सीएम धामी ने धाकड़ अंदाज में चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी की मंशा साफ़ कर दी है और कांग्रेस को हराने का दम भी भरा है। गौरतलब है कि बीजेपी हरियाणा जीतने के लिए अपने धाकड़ नेताओं को प्रचार की ज़िम्मेदारी सौंपी है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के अंदर ही हरियाणा में कलह चल रही है। ऐसे में बीजेपी उसका फ़ायदा उठाकर अपने दांव से कांग्रेस को चित करने की जुगाड़ में है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement