लोटस डिजाइन, प्रति वर्ष 2 करोड़ पैसेंजर की क्षमता, PPP के तहत तैयार...नवी मुंबई एयरपोर्ट की क्या है खासियत?
प्रधानमंत्री मोदी ने जिस नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, जिसे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस नए भारत का प्रतीक कहा, अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने जिसे मील का पत्थर कहा, उस वी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खासियत क्या है, जानें.
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) का उद्घाटन किया, जो देश की सबसे महत्वाकांक्षी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में से एक है और भारत की विमानन यात्रा में एक निर्णायक उपलब्धि का प्रतीक है. NMIA एक पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत विकसित किया गया है. यह परियोजना मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, जो अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) की सहायक कंपनी है, और सिडको के बीच साझेदारी में साकार हुई है.
प्रधानमंत्री ने उद्घाटन से पहले एयरपोर्ट का भ्रमण किया और उसकी अत्याधुनिक सुविधाओं का अवलोकन किया. इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किन्जरापु, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी उपस्थित थे. प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट का मास्टर प्लान और तकनीकी विशेषताएं भी गौर से देखीं.
PPP मॉडल के तहत तैयार हुआ एयरपोर्ट
आपको बताएं कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत विकसित किया गया है. यह परियोजना मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, जो अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) की सहायक कंपनी है, और सिडको के बीच साझेदारी में साकार हुई है. यह भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण दृष्टि और 'विकसित भारत 2047' के संकल्प को मूर्त रूप देती है.
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा, "मुंबई का वर्षों पुराना इंतजार आज समाप्त हुआ है. अब मुंबई को उसका दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मिल गया है. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस पूरे क्षेत्र को एशिया का सबसे बड़ा कनेक्टिविटी हब बनाने में अहम भूमिका निभाएगा."
विकसित भारत की परिकल्पना का सजीव उदाहरण: पीएम मोदी
उन्होंने कहा, "यह एयरपोर्ट ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना का सजीव उदाहरण है. यह छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि पर बना है और इसका कमल-प्रेरित डिजाइन हमारी संस्कृति और समृद्धि का जीवंत प्रतीक है. यह एयरपोर्ट महाराष्ट्र के किसानों को सीधे यूरोप और मध्य पूर्व के सुपरमार्केट्स से जोड़ेगा, जिससे हमारे किसानों, मछुआरों और बागवानों की ताजी उपज वैश्विक बाजारों तक तेजी से पहुंचेगी. साथ ही यह सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए लॉजिस्टिक लागत को घटाएगा और नए निवेश तथा उद्योगों की राह खोलेगा.”
2 करोड़ प्रतिवर्ष से बढ़कर होगी 9 करोड़ MPA की क्षमता
एनएमआईए को मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) के लिए एक ट्विन एयरपोर्ट सिस्टम के हिस्से के रूप में विकसित किया गया है. यह एयरपोर्ट शुरुआती चरण में 2 करोड़ पैसेंजर प्रति वर्ष (एमपीपीए) क्षमता के साथ शुरू होगा और भविष्य में 9 करोड़ प्रति वर्ष (एमपीपीए) तक विस्तार करेगा. एयरपोर्ट का डिजाइन कमल के रूप से प्रेरित है, जो भारत की सांस्कृतिक जड़ों और आधुनिक तकनीकी दृष्टिकोण का अद्भुत संगम है. जाहा हदीद आर्किटेक्ट्स द्वारा निर्मित यह ढांचा प्राकृतिक रोशनी, ऊर्जा दक्षता और पर्यावरणीय स्थिरता को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
कनेक्टिविटी का बेजोड़ उदाहरण
एनएमआईए को मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (अटल सेतु), नवी मुंबई और मुंबई मेट्रो, उपनगरीय रेल नेटवर्क और प्रस्तावित जलमार्गों से जोड़ा गया है. यह नेटवर्क पश्चिम भारत के विशाल क्षेत्र में यात्रियों और कार्गो दोनों के आवागमन को सहज और तेज बनाएगा. प्रारंभिक दो चरणों में एयरपोर्ट एक रनवे और एक टर्मिनल के साथ संचालित होगा, जिसकी क्षमता 20 एमपीपीए होगी. आगे चलकर इसमें चार रनवे, कई टर्मिनल और अत्याधुनिक कार्गो सुविधाएं होंगी, जिनमें पेरिशेबल गुड्स और एक्सप्रेस कार्गो के लिए विशेष टर्मिनल भी शामिल होगा.
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कौन करेगा संचालन?
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईएएल) इस ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विकास, निर्माण, संचालन और रखरखाव के लिए गठित है. यह एक पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप परियोजना है, जिसमें मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि सिडको, महाराष्ट्र सरकार का उपक्रम, 26 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है. एनएमआईए महाराष्ट्र के नवी मुंबई में स्थित है और यह मुंबई महानगरीय क्षेत्र और पश्चिम भारत की बढ़ती हवाई मांग को पूरा करेगा.
'नए भारत का प्रतीक है नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट'
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहाकि यह एयरपोर्ट नए भारत का प्रतीक बनेगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ल न केवल मुंबई बल्कि पूरे देश के विकास का प्रतीक है. यह नया एयरपोर्ट 'नए भारत' की उस तस्वीर को दर्शाता है, जहां संकल्प को सिद्धि में बदलने का जज्बा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है.
सपना बन रहा हकीकत: फडणवीस
फडणवीस ने कहा, “90 के दशक से हम बस सुनते आ रहे थे कि यहां नया एयरपोर्ट बनने जा रहा है, लेकिन उसका सपना कभी साकार नहीं हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण आज वह सपना हकीकत बन रहा है.” उन्होंने कहा, “यह एयरपोर्ट इतना विशाल और आधुनिक होगा कि महाराष्ट्र के जीडीपी को अकेले यह एक प्रतिशत तक बढ़ा सकता है.”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को वॉटर टैक्सी से जोड़ा जाएगा ताकि यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके. उन्होंने कहा, “मुझे गर्व है कि महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है, जो सबसे बड़ी अंडरग्राउंड मेट्रो परियोजना को साकार करने में सफल हुआ है.”
वहीं जब प्रधानमंत्री मोदी के हाथों एयरपोर्ट सहित विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन पर सीएम फडणवीस ने कहा कि ये महाराष्ट्र के लिए एक गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 'विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन, समर्पण, अनावरण और शुभारंभ' के बारे में जानकारी देेते हुए उन्होंने कहा कि
✅महा-मुंबई के लिए नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन
✅मुंबई मेट्रो लाइन-3, चरण 2बी, आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक का लोकार्पण
✅मुंबई वन ऐप (एक ऐप - असीमित यात्राएँ)
✅सरकारी आईटीआई और सरकारी तकनीकी माध्यमिक विद्यालयों में अल्पकालिक रोजगार कार्यक्रम (STEP) का शुभारंभ किया गया है.
सिर्फ एयरपोर्ट नहीं भारत का वैश्विक द्वार: गौतम अडाणी
वहीं PPP मॉडल के तहत बने एयरपोर्ट पर अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि, "यह सिर्फ एक एयरपोर्ट नहीं बल्कि भारत को वैश्विक द्वार के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बेहतरीन कदम है. यह इंफ्रास्ट्रक्चर आज की जरूरत ही नहीं, बल्कि आने वाले दशकों की संभावनाओं का निर्माण करता है. आने वाली पीढ़ियों के लिए यह एयरपोर्ट सिर्फ यात्रियों को नहीं, बल्कि एक उभरती महाशक्ति की धड़कन, उसके सपने और उसकी आकांक्षाएं लेकर चलेगा."
अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड के निदेशक जीत अदाणी ने कहा, “एनएमआईए भारत की विमानन यात्रा में एक मील का पत्थर है, जो आधुनिक तकनीक और यात्री अनुभव को एक साथ जोड़ता है. यह छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (सीएसएमआईए) को सहायक बनाकर मुंबई को एक वैश्विक एविएशन हब के रूप में सुदृढ़ करता है.”
मुंबई को मिली अंडरग्राउंड मेट्रो की भी सौगात
पीएम मोदी ने कहा कि आज मुंबई को पूरी तरह से अंडरग्राउंड मेट्रो भी मिली है, इससे मुंबई का सफर और भी आसान होगा और लोगों का समय भी बचेगा. उन्होंने कहा कि ये समय भारत के नौजवानों के लिए अनगिनत अवसरों का समय है. कुछ समय पहले ही देश की अनेक आईटीआई को इंडस्ट्री से जोड़ने के लिए 60,000 करोड़ रुपए की पीएम सेतु योजना शुरू की गई है. आज से महाराष्ट्र सरकार ने सैकड़ों आईटीआई और तकनीकी स्कूलों में नए प्रोग्राम का शुभारंभ किया है. इससे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ड्रोन, सोलर एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन जैसी अनगिनत नई टेक्नॉलॉजी की ट्रेनिंग मिल पाएगी. मैं महाराष्ट्र के युवाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement