पश्चिम बंगाल में फैला रही है 'भाषाई आतंक', मताधिकार छीनने की कोशिश... ममता बनर्जी का भाजपा पर हमला
सीएम ने चुनाव आयोग पर भी हमला बोला और कहा कि चुनाव आयोग राज्य सरकार के अधिकारियों को धमका रहा है. उनका कहना था कि चुनाव आयोग का अधिकार केवल चुनाव के तीन महीने तक सीमित है, पूरे साल तक नहीं.
Follow Us:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भाजपा पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि वे किसी को भी लोगों का मताधिकार छीनने नहीं देंगी. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह बंगालियों पर 'भाषाई आतंक' फैला रही है और राज्य में मतदाता सूची से लोगों के नाम हटाने के लिए 500 से अधिक टीमें तैनात की गई हैं.
ममता ने बोला भाजपा पर हमला
टीएमसी की छात्र शाखा की रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "आपको खुद जांच करनी चाहिए कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं. इसके लिए आधार कार्ड भी आवश्यक है. जब तक मैं जीवित हूं, किसी का मताधिकार छीनने नहीं दूंगी."
सीएम ममता ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप
सीएम ने चुनाव आयोग पर भी हमला बोला और कहा कि चुनाव आयोग राज्य सरकार के अधिकारियों को धमका रहा है. उनका कहना था कि चुनाव आयोग का अधिकार केवल चुनाव के तीन महीने तक सीमित है, पूरे साल तक नहीं.
ममता ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बंगालियों की स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका को भुलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "अगर बंगाली भाषा नहीं है, तो राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत किस भाषा में लिखे गए हैं? हम इस भाषाई आतंक को बर्दाश्त नहीं करेंगे."
भाजपा के पास 'भ्रष्टाचार भंडार'
साथ ही, ममता ने भाजपा की केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जबकि भाजपा भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद में लिप्त है. उन्होंने 'लक्ष्मी भंडार' योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा के पास 'भ्रष्टाचार भंडार' है. ममता बनर्जी की यह तीखी टिप्पणी आगामी चुनावों के लिहाज से राजनीतिक उबाल को और बढ़ा सकती है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement