Advertisement

लाइट, कैमरा, एक्शन... साउथ के सिंघम अन्नामलाई का PM मोदी को अनोखा बर्थडे विश, VIDEO में दिखा PM का बाहुबली अवतार

पूर्व IPS और साउथ के सिंघम अन्नामलाई ने अपने X पोस्ट में जो वीडियो शेयर किया है वो अपने आप में मजेदार और अनोखा है. उन्होंने 1.39 सेकंड के एक वीडियो में जो बाते कहीं हैं वो अपने आप में बड़ा अनोखा है. ये क्लिप मैसेज, एडिटिंग, फोटो, एक्शन और प्रोजेक्शन के लिहाज से बहुत ही शानदार है.

Created By: केशव झा
18 Sep, 2025
( Updated: 18 Sep, 2025
12:08 AM )
लाइट, कैमरा, एक्शन... साउथ के सिंघम अन्नामलाई का PM मोदी को अनोखा बर्थडे विश, VIDEO में दिखा PM का बाहुबली अवतार
Image: Screengrab / Annamalai / X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने जीवन के 75वें वसंत में प्रवेश कर गए हैं. उनके 75वें जन्मदिन पर देश-विदेश की बड़ी शख्सियतें शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच पीएम के सबसे करीबी नेताओं में से एक, युवाओं में बेहद लोकप्रिय और साउथ के सिंघम माने जाने वाले तमिलनाडु बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने भी उन्हें अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ग्रीटिंग वीडियो शेयर करते हुए लिखा: हमारे माननीय प्रधानमंत्री थिरु नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. राष्ट्र के प्रति आपकी निस्वार्थ सेवा हमारे भविष्य को रोशन करती है. आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं ताकि आप भारत को और भी अधिक गौरव की ओर ले जाने में सक्षम हों! 

पूर्व IPS ने अपने X पोस्ट में जो वीडियो लगाया है वो अपने आप में मजेदार और अनोखा है. उन्होंने 1.39 सेकंड के एक वीडियो में जो बाते कहीं हैं वो अपने आप में बड़ा अनोखा है. ये क्लिप मैसेज, एडिटिंग, फोटो, एक्शन और प्रोजेक्शन के लिहाज से बहुत ही शानदार है.

पीएम मोदी का World Leader वाला वीडियो

सिंघम ने जो प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो शेयर किया उसमें प्रधानमंत्री की लोगों के बीच लोकप्रियता और वैश्विक स्तर पर सक्रिया दिख रही है. इसमे प्रधानमंत्री का विदेश दौरा है, तमिलनाडु में पूजा और मद्रासी लुंगी में शानदार तरीके से दिखाया गया है. इसको देखने के बाद आपको साफ लगेगा कि प्रधानमंत्री भारत की संस्कृति से कितना प्रेम करते हैं, कितना अपनत्व है उनमें. जिस गर्व से वो कुर्ता-पायजामा पहनते हैं, उसी गर्व से वो साउथ का पहनावा भी धारण करते हैं. उन्हें कोटी पसंद है तो पगड़ी भी पसंद है और वो इसे 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से धारण करते रहे हैं.

अन्नामलाई के वीडियो में पीएम मोदी को क्या कहा गया है?

अन्नामलाई ने इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को वर्ल्ड लीडर (World Leader) कहा और दिखाया गया है. इसमें ये भी दिखा कि किस हद तक लोग उनसे नि:स्वार्थ प्रेम करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी कैसे भीड़ में अद्भुत उत्साह का संचार करता है वो भी दिखा. ये भी दिखा कि कैसे लोगों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अटूट प्रेम झलक रहा था.

आदमपुर एयरबेस का दिखा जलवा

अन्नामलाई ने अपने वीडियो में प्रधानमंत्री का राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति निश्चय को भी दर्शाया. इसमें आदमपुर एयरबेस भी दिख रहा है. ये वही एयरबेस है जिसके बारे में पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने इसे तबाह कर दिया है. लेकिन प्रधानमंत्री अपने संबोधन के अगली ही सुबह औचक रूप से इस एयरबेस पहुंचे और पूरी दुनिया के नाम अपना संबोधन दिया. जब प्रधानमंत्री अपना संबोधन दे रहे थे तब उनके पीछे S-400 डिफेंस सिस्टम खड़ी थी. इसके बारे में भी पाकिस्तान ने भ्रम फैलाया था कि उसने भारत के इस सिस्टम को ठोक दिया है.

यह भी पढ़ें

इस वीडियो की एडिटिंग भी लाजवाब है. इसे साउथ सिनेमा के स्टाइल में एडिट किया गया है. इसमें ग्राफिक्स है, म्यूजिक है, ट्रांजिशन है, एनिमेशन है, इमोशन है और एक्शन भी है. इसकी एंडिंग भी अद्भुत है. ऐसा लगेगा ही नहीं जैसे मोदी, प्रधानमंत्री हैं बल्कि साउथ के सुपर स्टार हैं. उन्हें एक स्टार के रूप में पेश भी किया गया है. इसमें जिस तरह M-O-D-I को इफेक्ट से दिखाया गया है और अंत में WORLD LEADER बताया है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें