विधायकी जाने के बाद क्या कर रहे हैं तेज प्रताप यादव? वीडियो शेयर कर खुद बताया, कहा- कुछ भी असंभव नहीं
तेज प्रताप यादव को अनुष्का के साथ रिलेशनशिप के चलते RJD प्रमुख लालू यादव ने परिवार और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसके बाद उन्होंने खुद की पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई और चुनाव लड़ा.
Follow Us:
विधायक से पूर्व विधायक हुए तेज प्रताप यादव अब Vlogger/Blogger बन गए हैं. यूं तो Youtube की दुनिया में तेज प्रताप यादव नए नहीं है लेकिन चुनावों के बाद उन्होंने अपना नया चैनल बनाकर खुद को फिर से एक्टिव किया है.
बिहार चुनाव (Bihar Election) में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप महुआ सीट हार गए. इसके बाद उन्होंने व्लॉगिंग शुरू कर दी है. उन्होंने अपना नया यूट्यूब चैनल 'TY VLOG' बनाया है. इससे पहले उनका चैनल 'LR VLOG' था. इसे तेज प्रताप यादव के डिजिटल सफर की नई शुरुआत माना जा रहा है. लोग तेज प्रताप के चैनल पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. कोई उन्हें Z सिक्योरिटी वाला यूट्यूबर कह रहा है तो कोई Y श्रेणी की सिक्योरिटी वाला.
तेज प्रताप की Vlogging यात्रा
तेज प्रताप ने अपने Youtube चैनल पर पहला वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है.’ उन्होंने कहा, इसी फिलॉस्फी के साथ वे फिर से कैमरे के सामने लौटे हैं और काफी समय बाद Vlogging यात्रा रिस्टार्ट कर रहे हैं.
‘अभी तो 25 सीटें हैं, अब 5 पर आओगे…’, तेजस्वी पर फिर भड़के तेज प्रताप ने, कहा- पूरा बिहार हंस रहा है
इससे पहले उनके पुराने चैनल LR Vlog के एक लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर पटना की सड़कों पर होर्डिंग लगाकर आभार जताया था. उस समय वे बिहार के पर्यावरण मंत्री थे.
बिहार में अपनी नई पार्टी बनाकर लड़ा चुनाव
तेज प्रताप यादव को अनुष्का के साथ रिलेशनशिप के चलते RJD प्रमुख लालू यादव ने परिवार और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसके बाद उन्होंने खुद की पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई और चुनाव लड़ा. हालांकि JJD एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सकी. उन्होंने खुद महुआ सीट से उम्मीदवारी पेश की थी, लेकिन LJP(रामविलास) के कैंडिडेट संजय सिंह से हार का सामना करना पड़ा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement