सावन में ललन सिंह की मटन पार्टी से बिहार में मचा सियासी बवाल, रोहिणी आचार्य बोलीं- ये असली दोहरा चरित्र
बिहार के लखीसराय जिले में बुधवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार सरकार के ग्रामीण मंत्री अशोक चौधरी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसके बाद कार्यक्रम में आए लोगों के लिए खाने का इंतजाम भी किया गया था. जिसपर अब बवाल शुरू हो गया है.

बिहार में बीजेपी के सहयोगी दल जेडीयू के नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की मटन पार्टी चर्चा में है. लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में बुधवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार सरकार के ग्रामीण मंत्री अशोक चौधरी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने पहुंचे थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद जो लोग इसमें शामिल होने आए थे उनके लिये भोजन का भी इंतजाम था.
ललन सिंह की पार्टी पर बवाल
ललन सिंह की पार्टी में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के भोजन की व्यवस्था की गई थी. इसका ऐलान मंच से खुद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया और कहा, "आप लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था है, खाना खाकर ही जाएं". मुस्कान भरे लहजे में उन्होंने कहा कि भोजन बना हुआ है, बढ़िया भोजन है, सावन वाला भी भोजन है और जो सावन माह को नहीं मानते उनके लिए भी भोजन है." इसके बाद जेडीयू कार्यकर्ता और कार्यक्रम में आए लोगों ने जमकर मटन का लुत्फ उठाया.
रोहिणी आचार्य ने उठाए सवाल
जेडीयू नेता के मटन पार्टी पर अब चुनावी राज्य बिहार में सियासत शुरू हो गई है. लालू यादव की बेटी और राजद नेता रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "ढोंग रच-रच कर ढकोसले फ़ैला, दूसरों के खान-पान में खोट निकालने वाले, कपटी और बड़े धूर्त हैं ये कान फूंकने वाले. कथनी करनी में अंतर इनके, हैं ये जहरीले मंतर फूंकने वाले. ये धर्म का मर्म छिपाते हैं, अपना थूका ही चाट जाते हैं. हैं असल में ये दोहरे चरित्र वाले."
ढोंग रच - रच ढकोसले फ़ैला, दूसरों के खान - पान में खोट निकालने वाले , कपटी और बड़े धूर्त हैं ये कान फूँकने वाले..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) July 16, 2025
कथनी करनी में अंतर इनके, हैं ये जहरीले मंतर फूंकने वाले
ये धर्म का मर्म छिपाते हैं , अपना थूका ही चाट जाते हैं, हैं असल में ये दोहरे चरित्र वाले .. pic.twitter.com/Uzm2H2zGkc
बिहार में पहले भी चर्चा में रही मटन पार्टी
दिल्ली में करीब दो साल पहले आयोजित आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मटन पार्टी खूब चर्चा में आई थी. अगस्त 2023 में मीसा भारती के आवास पर हुई इस दावत में लालू यादव ने राहुल को अपने हाथों से बनाकर चंपारण मटन खिलाया था. इस आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस दावत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावन और नवरात्र के पावन महीने में नॉनवेज खाने को लेकर राहुल और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था. इसके अलावा तेजस्वी यादव के मुकेश साहनी के साथ हेलिकॉप्टर में मछली खाने के वीडियो पर भी बवाल मचा था.