‘तब तक जेल में रहने को तैयार…’ जोधपुर जेल से आया वांगचुक का मैसेज, लद्दाख के लोगों से की ये बड़ी अपील
लद्दाख में हिंसक प्रदर्शन के बाद सोनम वांगचुक पर हिंसा भड़काने और NSA के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब वांगचुक ने जोधपुर जेल से भावुक मैसेज भेजा है साथ ही एक बड़ी मांग भी की है.
Follow Us:
लेह में हिंसा भड़काने के आरोपों से घिरे पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने जोधपुर जेल से भावुक संदेश भेजा है. वांगचुक ने हिंसा में मारे गए लोगों पर संवेदनाएं जताते हुए उनकी मौत को हत्या करार दिया है. उन्होंने कहा है कि हमारे चार लोगों की हत्या की स्वतंत्र न्यायिक जांच होनी चाहिए. जब तक यह नहीं होती, मैं जेल में रहने के लिए तैयार हूं.
24 सितंबर को लद्दाख में हिंसक प्रदर्शन के बाद सोनम वांगचुक पर हिंसा भड़काने और NSA के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद वांगचुक को लद्दाख से एयरलिफ्ट कर जोधपुर जेल लाया गया. अब जोधपुर जेल से सोनम वांगचुक का संदेश आया है. जो उन्होंने अपने भाई और वकील के जरिए भेजा है. दोनों ने जेल में सोनम वांगचुक से मुलाकात की थी.
सोनम वांगचुक ने सेहत की जानकारी देते हुए कहा, सभी की चिंताओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. उन्होंने हिंसा में मारे गए 4 लोगों के लिए स्वंतत्र न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा, मैं शारीरिक और मानसिक रूप से ठीक हूं और सभी की चिंता और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं. गिरफ्तारियों पर सवाल, जांच की मांग
वांगचुक ने कहा, मेरी हार्दिक संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई और उन लोगों के लिए प्रार्थनाएं हैं. जो हिंसा में घायल हुए हैं. उन्होंने गिरफ्तारियों पर भी सवाल उठाए. सोनम वांगचुक ने कहा, मैं उन लोगों के साथ हूं जो घायल हुए हैं और गिरफ्तार किए गए हैं. हमारे चार लोगों की हत्या की स्वतंत्र न्यायिक जांच होनी चाहिए. जब तक ऐसा नहीं होता मैं जेल में रहने के लिए तैयार हूं.
मांग पर डटे रहेंगे सोनम वांगचुक
वांगचुक ने साफ किया कि वह अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने एपेक्स बॉडी, कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस और लद्दाख के लोगों के साथ अपनी एकजुटता जताई. उन्होंने कहा, मैं एपेक्स बॉडी और KDA के साथ छठी अनुसूची और राज्य के दर्जे की मांग को लेकर दृढ़ हूं. वांगचुक ने स्पष्ट तौर पर कहा कि, वह एपेक्स बॉडी की हर कार्रवाई में उसके साथ हैं.
लोगों से शांति की अपील
सोनम वांगचुक ने जेल से लद्दाख के लोगों के लिए शांति का संदेश भी भेजा. उन्होंने कहा, मैं लोगों से शांति और एकता बनाए रखने और हमारे संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से जारी रखने की अपील करता हूं लेकिन सच्चे गांधीवादी तरीके और अहिंसा के साथ.
हिंसा के बाद अरेस्ट हुए सोनम वांगचुक
लेह लद्दाख में हिंसा के दो दिन बाद यानी 26 सितंबर को सोनम वांगचुक को अरेस्ट किया गया था. 24 सितंबर को प्रदर्शन के बीच लेह में हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने BJP ऑफिस और CRPF की गाड़ी में भी आग लगा दी थी. इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. हिंसा के बाद सरकार ने सोनम वागंचुक के NGO का FCRA लाइसेंस भी रद्द कर दिया है. यानी अब NGO विदेशी फंड नहीं ले पाएगा.
वांगचुक पर हिंसा भड़काने का आरोप
गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि, वांगचुक ने भड़काऊ बयानों से भीड़ को उकसाया, हिंसा के बीच अपना उपवास तो तोड़ा लेकिन हालात काबू करने की जगह एम्बुलेंस से अपने गांव चले गए. उन्होंने अरब स्प्रिंग शैली और नेपाल में जेन-जी विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करके लोगों को गुमराह किया.
राष्ट्रद्रोह के आरोप के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं पत्नी
हिंसा के बाद वांगचुक पर NSA लगाया गया था. लद्दाख के DGP एसडी सिंह जामवाल ने सोनम वांगचुक के पाकिस्तानी कनेक्शन के भी दावे किए थे. NSA के तहत उनकी गिरफ्तारी के विरोध में वांगचुक की पत्नी गीतांजलि ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
पत्नी गीताजंलि जे अंगमो ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी को चुनौती दी है. याचिका में उन्होंने वांगचुक की तुरंत रिहाई और आरोपों से मुक्त करने की मांग की है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 6 अक्टूबर सोमवार को सुनवाई करेगा. जानकारी के मुताबिक, याचिका पर सुनवाई जस्टिस अरविंद कुमार और एनवी अंजरिया की बेंच करेगी. सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को सोशल वर्कर और लद्दाख के नेता लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला करार दे रहे हैं.
लद्दाख में प्रदर्शन की वजह क्या?
दरअसल, लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर सोनम वांगचुक भूख हड़ताल कर रहे थे. इस दौरान छात्रों और स्थानीय लोगों ने लेह में उनकी पिछले मांगें पूरी नहीं करने के विरोध में केंद्र के खिलाफ बंद बुलाया था. इसी बंद के बीच हिंसा भड़क गई. अब लाइसेंस रद्द होने के बाद वांगचुक की संस्था न तो विदेशी फंडिंग ले सकेगी और न ही विदेश से आए पैसे का इस्तेमाल कर पाएगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement