Advertisement

'खामेनेई को मारकर ही रोकेंगे युद्ध...', ट्रंप के 'वीटो' के बावजूद ईरान के सर्वोच्च नेता के खात्मे पर अड़े नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक टीवी चैनल पर ईरान के साथ चल रहे युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है. नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की हत्या के बाद ही ईरान-इजरायल युद्ध खत्म हो सकता है.

17 Jun, 2025
( Updated: 17 Jun, 2025
09:41 PM )
'खामेनेई को मारकर ही रोकेंगे युद्ध...', ट्रंप के 'वीटो' के बावजूद ईरान के सर्वोच्च नेता के खात्मे पर अड़े नेतन्याहू

ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध जैसे हालात अब और भी खतरनाक मोड़ पर पहुंच गए हैं. इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है.

'खामेनेई की हत्या से खत्म होगा युद्ध'

अमेरिकी चैनल ABC News को दिए इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा है कि अगर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को खत्म कर दिया जाता है, तो यह संघर्ष और नहीं बढ़ेगा, बल्कि वहीं खत्म हो जाएगा. 

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से पूछा गया कि क्या इज़राइल वाकई खामेनेई को निशाना बना सकता है? इस पर उन्होंने साफ सीधा कहा 'हम वही कर रहे हैं जो हमें करना है.' नेतन्याहू ने दावा किया कि खामेनेई ईरान के कट्टर सोच और क्षेत्रीय आतंकवाद की जड़ हैं और अगर उन्हें खत्म कर दिया जाए, तो पूरा सिस्टम हिल जाएगा और टकराव रुक जाएगा.

नेतन्याहू का यह बयान ऐसे समय आया है जब इज़राइल ने बीते कुछ दिनों में ईरान के कई परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया है. तेल अवीव का दावा है कि यह हमले ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए जरूरी हैं. इज़राइल के अनुसार, ईरान का परमाणु बम उसके अस्तित्व के लिए सबसे बड़ा खतरा है.

बड़े युद्ध की तरफ बढ़ रहा मिडिल ईस्ट

नेतन्याहू अब अगर वाकई खामेनेई को निशाना बनाते हैं तो यह मिडिल ईस्ट में एक बड़े युद्ध की शुरुआत हो सकती है, जिसमें अमेरिका, रूस और कई मुस्लिम देश भी खिंच सकते हैं.

ईरान की ओर से इस बयान पर अभी तक आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन अतीत के अनुभवों को देखते हुए माना जा रहा है कि ईरान इस तरह की किसी भी कार्रवाई को सीधे युद्ध की घोषणा मानेगा. खामेनेई ईरान की राजनीति और सेना के सबसे ऊंचे नेता हैं. उन पर हमला पूरी ईरानी शासन-व्यवस्था पर सीधा हमला माना जाएगा. आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि अमेरिका और यूरोपीय देश इस मसले पर क्या रुख अपनाते हैं.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement