CPIM नेता ने ‘केरल फाइल्स’ को बताया था प्रोपेगेंडा, अब मुस्लिम युवक पर लगाया ‘लव जिहाद’ का आरोप, बेटी ने खोली पोल!
कासरकोड में CPIM के नेता भास्करन ने अपनी बेटी को इसलिए घर में कैद कर दिया क्योंकि वह मुस्लिम लड़के से शादी करना चाहती है.
Follow Us:
केरल के जिस नेता ने केरल फाइल्स फिल्म को प्रौपगैंडा करार दिया था. अब उन्हीं नेताजी ने लव जिहाद का आरोप लगाया है. इस डर में उन्होंने अपनी बेटी को घर में कैद कर दिया. बात हो रही है CPIM के नेता पीवी भास्करन की.
कासरकोड में CPIM के नेता भास्करन ने अपनी बेटी को इसलिए घर में कैद कर दिया क्योंकि वह मुस्लिम लड़के से शादी करना चाहती है. उनकी बेटी संगीता ने वीडियो मैसेज के जरिए इसकी जानकारी दी है. संगीता ने पिता और भाई पर मारपीट का आरोप भी लगाया है. संगीता का कहना है कि, उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं. पिता कहते हैं कि, कम्यूनिज्म यहां नहीं चलेगा. मुस्लिम लड़के से शादी की तो मार दूंगा और केस से भी बच जाऊंगा.
केरल में CPIM नेता की बेटी ने क्या आरोप लगाए?
35 साल की संगीता ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह पिता पीवी भास्करन पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. संगीता का कहना है कि, वह मुस्लिम शख्स राशिद से शादी करना चाहती हैं, लेकिन पिता और भाई इसके खिलाफ हैं. संगीता ने कोर्ट में हैबियस कॉर्पस पिटीशन भी डाली है.
संगीता का आरोप है कि पीवी भास्करन असरदार नेता हैं इसलिए पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही. संगीता ने ये भी आरोप लगाया कि, परिवार ने उसके तलाक के बाद मिले पैसे भी हड़प लिए.
संगीता ने मीडिया से लगाई गुहार
संगीता का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह कहती है, ‘क्या मुझे आजादी से जीने का हक नहीं है? मैं चाहती हूं कि दुनिया मेरी सच्चाई जाने. मैं विपक्षी नेता से दखल देने की गुजारिश करती हूं. मैं मीडिया से घर आकर सच्चाई का पता लगाने का अनुरोध करती हूं.’ संगीता ने ये भी कहा कि, परिवार उसे कोमा में भेजना चाहता है जबकि वह पहले से ही लकवाग्रस्त है.
CPIM नेता को सताया लव जिहाद का डर
वहीं, पिता भास्करन का दावा है कि, राशिद ने संपत्ति के लिए उनकी बेटी को फंसाया है. वह पहले से शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं, उन्होंने बेटी से साफ कहा है कि, अंतर्धार्मिक शादी नहीं होगी. 73 साल के भास्करन ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपों का खंडन किया, लेकिन उन्होंने बेटी से मोबाइल छीन लिया क्योंकि बेटी ने वीडियो बनाकर इस बात को पूरी दुनिया के सामने ला दिया. वहीं, उनकी बेटी संगीता तलाकशुदा हैं और एक बच्चे की मां हैं. संगीता और राशिद की मुलाकात ट्रीटमेंट के दौरान हुई थी.
कौन हैं पीवी भास्करन?
पीवी भास्करन कासरकोड में CPIM के वरिष्ठ नेता हैं. वह 18 साल से इस पार्टी में एक्टिव हैं. भास्करन वही नेता हैं जिन्होंने लव जिहाद की कलई खोलती फिल्म ‘द केरल फाइल्स’ को संघ परिवार का प्रोपगैंडा बताया था. जिन्होंने लव जिहाद को फर्जी करार दिया था, लेकिन अब बात खुद की बेटी पर आ गई तो उन्हें राशिद को फर्जी करार दिया. लव जिहाद की ओर इशारा किया. कम्यूनिज्म को घर से बाहर कर दिया. जो दर्शाता है कि कहीं न कहीं नेता भी लव जिहाद को मानते हैं. जिसे वह पहले दबा रहे थे झुठला रहे थे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement