Karma Hits Back... जो बाइडेन के साथ किया, वो आज ट्रंप के साथ हो रहा है! सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहा 'Trump is Dead' ट्रेंड?
ट्रंप की सेहत को लेकर अफवाहें तेज हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर #TrumpIsDead ट्रेंड कर रहा है. अमेरिकी राजनीति में अटकलों और सियासी गर्मी ने नया मोड़ ले लिया है. बड़ा सवाल ये है कि ये वायरल क्यों हो रहा है, और लोग ऐसा क्यों कह रहे हैं कि जो बाइडेन के साथ ट्रंप ने किया आज उन्हीं के साथ हो रहा है.
Follow Us:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर कयास लगने लगे हैं. सवाल उठने लगे हैं कि क्या ट्रंप बतौर राष्ट्राध्यक्ष अपना कार्यकाल पूरा कर भी पाएंगे या नहीं. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर ट्रंप को लेकर एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है. शनिवार तक #TrumpIsDead से जुड़ी 159 हजार से अधिक पोस्ट हो चुकी थीं और लोग धड़ाधड़ मीम्स और कमेंट शेयर कर रहे हैं. इस X ट्रेंड ने न सिर्फ ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर अटकलों को हवा दे दी है, बल्कि अमेरिकी राजनीति में भी हलचल बढ़ा दी है. डेमोक्रेटिक पार्टी और उनके विरोधियों का एक तबका उनको लेकर अब माहौल को गर्म कर रहा है. और बाइडेन की बीमारी को लेकर जो उन्होंने अपने कैंपेन में लाभ उठाने की कोशिश की थी, उसका बदला लेने लगा है.
कैसे उड़ने लगी ट्रंप की सेहत को लेकर अफवाह!
दरअसल जनवरी 20 2025 को बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले 79 वर्षीय ट्रंप का स्वास्थ्य पिछले कुछ महीनों से चर्चा में है. जुलाई में उनकी टखनों में सूजन और हाथ पर चोट की तस्वीरें सामने आई थीं, जिन्हें लेकर पहले भी तरह-तरह की खबरें आई थीं. हालांकि उस समय व्हाइट हाउस ने इसे अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया था. लेकिन हाल के दिनों में ट्रंप की चोट पर मेकअप लगाए हुए तस्वीरें वायरल होने लगीं, जिसने सोशल मीडिया पर संदेह और बढ़ा दिया.
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अटकलों को दी हवा
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हाल ही में यूएसए टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अगर ऐसी कोई स्थिति आती भी है, तो मैं मदद के लिए तैयार हूं. हालांकि वेंस ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि ट्रंप पूरी तरह स्वस्थ और ऊर्जावान हैं. हालांकि उनके इस बयान ने अफवाहों की आग को और हवा दे दी. सोशल मीडिया पर लोग मानने लगे कि कहीं ट्रंप की तबीयत वाकई गंभीर तो नहीं.
सबसे ज्यादा उम्र में शपथ लेने वाले राष्ट्रपति हैं ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप वर्तमान में अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं. 79 वर्षीय ट्रंप की तुलना में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सिर्फ 41 साल के हैं और वे अमेरिकी इतिहास के तीसरे सबसे युवा उपराष्ट्रपति हैं. यही वजह है कि वेंस का “नेतृत्व के लिए तैयार” वाला बयान लोगों को और चौंका गया.
क्या पब्लिक गैदरिंग से बच रहे हैं ट्रंप?
हाल ही में ट्रंप की लगातार सार्वजनिक अनुपस्थिति ने भी संदेह को बढ़ाया है. हालांकि यह सच है कि ट्रंप पूरी तरह गायब नहीं हुए. उन्होंने शुक्रवार को अपने प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर आखिरी बार पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अमेरिकी अदालत के उस फैसले पर प्रतिक्रिया दी थी जिसने भारत समेत कई देशों पर उनके टैरिफ को अवैध ठहराया.
डॉक्टर और व्हाइट हाउस ने बयान में क्या कहा?
ट्रंप की सेहत पर उठती चिंताओं को शांत करने के लिए व्हाइट हाउस ने उनके निजी चिकित्सक डॉ. सीन बारबेला का मेडिकल नोट जारी किया. उसमें कहा गया कि ट्रंप के हाथ पर दिखे निशान बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन के सेवन से हुए हल्के टिश्यू इरिटेशन का नतीजा हैं. डॉ. बारबेला ने साफ किया कि ट्रंप को न तो डीप वेन थ्रोम्बोसिस है और न ही कोई गंभीर धमनी रोग. उनकी सेहत “पूरी तरह सामान्य” है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप के हाथ पर निशान दिखे हों. फरवरी में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मुलाकात के दौरान भी ऐसा ही निशान देखा गया था. जुलाई में स्कॉटलैंड की यात्रा के दौरान भी उनके हाथ पर मेकअप की परत देखी गई थी. इन्हीं घटनाओं के चलते सोशल मीडिया पर ‘Trump is Dead’ अब सिर्फ एक अफवाह नहीं, बल्कि बहस का विषय बन गया है.
आधिकारिक बयानों के बावजूद, ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. फिलहाल व्हाइट हाउस ने इन अटकलों पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन टैरिफ वॉर के शुरू होने के बाद यह साफ है कि ट्रंप की हर तस्वीर, हर बयान और हर सार्वजनिक अनुपस्थिति अब अमेरिका और दुनिया की सुर्खियों का हिस्सा बनने वाली हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement