भारत के प्रहार से पाकिस्तान में हड़कंप, आसिम मुनीर का तख्तापलट, ये व्यक्ति संभालेगा PAK Army की कमान!
भारत के करारा प्रहार के बीच पाकस्तान आर्मी में हड़कंप मच गया है. आसिम मुनीर का तख्ता पलटा जा सकता है. मुनीर की जगह ये व्यक्ति सेना की कमान संभाल सकता है.
Follow Us:
भारत से मार खा रहे पाकिस्तान और पाकिस्तानियों को उसकी आर्मी ने बीच मझधार में छोड़ दिया है, कहा जा रहा है कि पाक आर्मी का चीफ आसिम मुनीर फरार हो गया. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इसी बीच ये भी जानकारी सामने आ रही है कि पाकिस्तान में तख्तापलट हो सकता है.जी हां, बिना तैयारी और एकतरफा युद्ध छेड़ने और बदहाल मुल्क को और बर्बादी की कगार पर ले जाने के कारण मौलाना मुनीर का खेल खत्म होने वाला है. सूत्रों के हवाले से सामने आ रही खबरों के मुताबिक अगले एक या दो दिन के अंदर जनरल शाहिद शमशाद मिर्जा, CJCSC, पाकिस्तान आर्मी का कार्यभार संभालेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान सेना और देश को अपने व्यक्तिगत एजेंडे के लिए विनाश पथ पर ले जाने के कारण जनरल आसिम मुनीर की कुर्सी छीनी जा सकती है, उनके ख़िलाफ़ बगावत अपने चरम पर पहुंच चुका है. ये दावे पत्रकार रविंद्र सिंह शेरॉन ने अपने X सोशल मीडिया अकाउंट से किया है.
आसिम मुनीर लापता!
भारत ने पाकिस्तानी उकसावे वाले हमले के जवाब में कई ताबड़तोड़ हमले किए हैं. भारतीय सेना पाकिस्तान के कई शहरों पर हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन गंभीर हालातों में पाकिस्तान के सेना प्रमुख ही लापता हैं. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान का आर्मी चीफ आसिम मुनीर को लेकर ये खबरें आ रही हैं कि वह निजी विमान से विदेश भाग गया है. पाकिस्तानी आर्मी के अधिकारियों के युद्ध के वक्त भागने का इतिहास रहा है.
पाकिस्तान की सड़कों पर निकली जनता
भारत पर बिना सोचे-समझे किए गए हमले के बाद पाकिस्तान में आवाम सड़कों पर आ गई है. लोग पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे हैं. बाइक रैली निकाल रहे लोगों ने कहा कि इमरान खान को पाकिस्तान की नहीं, पाकिस्तान को इमरान खान की जरूरत है.
भारत पर बिना सोचे-समझे किए गए हमले के बाद पाकिस्तान में आवाम सड़कों पर आ गई है. लोग पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे हैं. बाइक रैली निकाल रहे लोगों ने कहा कि इमरान खान को पाकिस्तान की नहीं, पाकिस्तान को इमरान खान की जरूरत है.
भारतीय वायुसेना के बाद अब भारतीय नौसेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है और पाकिस्तान के खिलाफ व्यापक कार्रवाई शुरू कर दी है. अरब सागर में तैनात भारत के सबसे शक्तिशाली युद्धपोत INS विक्रांत ने पाकिस्तान के कराची और ओरमारा बंदरगाहों को निशाना बनाते हुए भीषण मिसाइल हमले किए हैं. कराची पोर्ट पाकिस्तान का सबसे बड़ा पोर्ट है, और उसी पर भीषण हमला किया गया है.
लाहौर-कराची समेत कई शहरों पर भीषण हमला
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई शहरों पर भीषण हमला किया है. कराची, लाहौर, सियालकोट, इस्लामाबाद पर भी हमले की ख़बर है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement