Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे का तोहफा: 14 अगस्त से शुरू होगी 'स्वर्णिम भारत यात्रा' स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन, 10 दिन में 15 ऐतिहासिक स्थलों का कराएगी दर्शन

देश 15 अगस्त 2025 को जब अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा, तब इस मौके पर भारतीय रेलवे देशवासियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. रेलवे की तरफ से "स्वर्णिम भारत यात्रा" नाम की एक विशेष टूरिस्ट ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन 10 दिन में 15 ऐतिहासिक स्थल का दर्शन कराएगी.

11 Jul, 2025
( Updated: 12 Jul, 2025
10:39 AM )
स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे का तोहफा: 14 अगस्त से शुरू होगी 'स्वर्णिम भारत यात्रा' स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन, 10 दिन में 15 ऐतिहासिक स्थलों का कराएगी दर्शन

"स्वर्णिम भारत यात्रा" नाम की एक विशेष टूरिस्ट ट्रेन 14 अगस्त 2025 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. यह यात्रा भारत गौरव स्कीम के तहत चलाई जा रही है और इसका उद्देश्य देश की आजादी की लड़ाई और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ी ऐतिहासिक जगहों से लोगों को रूबरू कराना है.

10 दिन और 9 रातों की होगी यात्रा 

10 दिन 9 रात की इस स्वर्णिम भारत यात्रा का पहला पड़ाव गुजरात का अहमदाबाद होगा. यहां टूरिस्ट साबरमती आश्रम और अडालज बावड़ी का भ्रमण करेंगे. इसके बाद यात्रा का दूसरा पड़ाव मोढेरा और पाटन होगा. यहां पर्यटक सूर्य मंदिर और यूनेस्को धरोहर रानी की वाव का भ्रमण करेंगे. 

यात्रा का तीसरा पड़ाव केवड़िया होगा. यहां विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ और सरदार सरोवर डैम का भ्रमण टूरिस्ट करेंगे. चौथा पड़ाव पुणे होगा, यहां आग़ा खान पैलेस और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के लोग दर्शन करेंगे. 

पांचवा पड़ाव छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) होगा. यहां अजंता-एलोरा की गुफाएं और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराया जाएगा. छठा पड़ाव झांसी और ओरछा होगा. यहां झांसी किला, प्राचीन मंदिर और भव्य महल के भ्रमण टूरिस्ट कर सकेंगे. 

टूरिस्ट के लिए क्या-क्या है सुविधाएं 

सुविधाओं से लैस डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी क्लास होंगे. खाने-पीने के लिए डायनिंग कार, शावर क्यूबिकल, सेंसर्स वाले वॉशरूम , फुट मसाजर और सीसीटीवी सुरक्षा है. 

ट्रेन में 150 यात्री सफर कर सकते हैं. इसके अलावा बोर्डिंग: दिल्ली सफदरजंग, गुरुग्राम, रेवाड़ी, रींगस, फूलेरा और अजमेर से हैं. वहीं प्रति व्यक्ति यात्रा शुल्क जो रखी गई है. थर्ड एसी: ₹71,585, सेकेंड एसी: ₹81,675, फर्स्ट एसी (कैबिन): ₹94,845, फर्स्ट एसी (कूप): ₹1,01,430

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement