Advertisement

'भारत-अमेरिका करीबी दोस्त... हम नेचुरल पार्टनर', ट्रंप के 'अच्छे दोस्त' वाले बयान पर PM मोदी का आया जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. ट्रंप ने एक तरफ भारत पर 50% टैरिफ लगाया है वहीं दूसरी तरफ ट्रेड टॉक शुरू करने की इच्छा जताई है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर ट्रेड डील पर बातचीत को हरी झंडी दिखाई और विश्वास जताया है कि इससे भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाएं खुलेंगी.

10 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:08 PM )
'भारत-अमेरिका करीबी दोस्त... हम नेचुरल पार्टनर', ट्रंप के 'अच्छे दोस्त' वाले बयान पर PM मोदी का आया जवाब

टैरिफ विवाद के बाद से ही भारत-अमेरिका के रिश्तों में खटास आ गई थी, लेकिन अब एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप को भारत की याद आई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं. अब पीएम मोदी ने भी इसपर प्रतिक्रिया देते हुए भारत-अमेरिका को करीबी दोस्त और नेचुरल पार्टनर्स बताया है.

भारत-अमेरिका करीबी दोस्त और नेचुरल पार्टनर्स 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि भारत और अमेरिका करीबी दोस्त और नेचुरल पार्टनर्स हैं. मुझे यकीन है कि हमारी ट्रेड बातचीत से भारत-अमेरिका साझेदारी की असीमित संभावनाओं के रास्ते खुलेंगे. हमारी टीमें जल्द से जल्द इस दिशा में चर्चा करने पर काम कर रही है. मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बात करने को लेकर भी आशान्वित हूं. हम दोनों देशों के लोगों के लिए सुनहरे और अधिक समृद्ध भविष्य बनाने की दिशा में काम करेंगे.

बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर कहा था कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं. उन्होंने कहा था कि मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से आगामी हफ्तों में बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे पूरा यकीन है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए इस वार्ता का सफल निष्कर्ष निकलेगा

मैं हमेशा पीएम मोदी का दोस्त रहूंगा 

इससे पहले शनिवार को भी ट्रंप ने अमेरिका और भारत संबंधों को 'खास' बताते हुए पीएम मोदी के बीच मजबूत संबंधों पर जोर दिया था. ट्रंप ने कहा था कि मैं हमेशा पीएम मोदी का दोस्त रहूंगा. वह एक महान प्रधानमंत्री हैं. मैं हमेशा दोस्त रहूंगा, लेकिन मुझे फिलहाल जो वह कर रहे हैं, वह मुझे पसंद नहीं है. लेकिन भारत और अमेरिका का संबंध बहुत खास है. चिंता की कोई बात नहीं है. बस कभी-कभी हमारे बीच थोड़े मतभेद हो जाते हैं.

इसपर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा था कि "राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की हम तहे दिल से सराहना करते हैं. हम उनका पूर्ण समर्थन करते हैं. भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक, दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है."

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल करेगा भारत का दौरा 

सितंबर का महीना भारत-अमेरिका रिश्तों के लिहाज से बेहद अहम साबित हो सकता है. जानकारी के अनुसार 17-18 सितंबर को अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल भारत आएगा. इस दौरान 6 P8I पनडुब्बी रोधी विमान पर बातचीत होगी, जो भारत की सुरक्षा चिंताओं से जुड़ा मुद्दा है. इसके अलावा दोनों देश 113 GE-404 विमान इंजन के सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे. ये इंजन भारत के तेजस मार्क-1A लड़ाकू विमानों को ताकत देंगे. 

यह भी पढ़ें

यह सौदा भारत की रक्षा क्षमता को और मजबूत बनाएगा. हालांकि, अमेरिका की ओर से भारत पर कुछ आलोचनात्मक बयान दिए जाते रहे हैं. लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि रिश्तों की दिशा सकारात्मक है. ट्रंप और मोदी दोनों ही व्यक्तिगत स्तर पर रिश्तों को आगे बढ़ा रहे हैं. इसका मतलब साफ है कि व्यापारिक मतभेदों के बावजूद दोनों देशों की साझेदारी कायम रहेगी.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें