Advertisement

नेपाल-बांग्लादेश की तरह नहीं भारत जो… राहुल गांधी ने की थी Gen Z से अपील, शिंदे गुट के सांसद मिलिंद देवड़ा ने तगड़ा घेरा

राहुल गांधी के जेन-जी आंदोलन को लेकर दिए बयान पर शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने तगड़ा सुनाया है. उन्होंने राहुल पर आरोप लगाया कि जो भी जेन जी को उकसा रहा है वो उनके साथ अन्याय कर रहा है. देवड़ा ने उदाहरण के साथ समझा दिया कि क्यों भारत की बांग्लादेश और नेपाल से तुलना ठीक नहीं है.

Image: Milind Deora (File Photo)

महाराष्ट्र के शिवसेना शिंदे गुट के के राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को GEN Z मुद्दे पर तगड़ा घेरा है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी या जो कोई भी जेन जी को सड़कों पर विरोध करने के लिए कह रहा है, या उनको उकसा रहा है वो उनके और युवाओं के साथ अन्याय कर रहा है.

इसके साथ ही शिंदे गुट के सांसद ने Gen Z का मतलब भी समझा दिया. उन्होंने कहा कि ये वो लोग होते हैं जिनकी आंखों में उम्मीदें होती हैं और उनके अंदर कुछ कर दिखाने-कुछ अच्छा कर गुजरने की भूख होती है.

नेपाल-बांग्लादेश की तरह होगा जेन-जी आंदोलन?

इसी कार्यक्रम में जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत में भी युवा नेपाल की तरह अपनी मांगों, मुद्दों और देश के लिए सड़कों पर आने को तैयार हैं? इसके जवाब में  देवड़ा ने कहा कि भारत की दूसरे देश कि स्थिति से तुलना ठीक नहीं. उन्होंने कहा कि 'भारत को नेपाल और बांग्लादेश की स्थिति से जोड़कर देखना गलती होगी. युवा रोजगार, प्रदूषण, राजनीति जैसे मुद्दों को लेकर संवेदनशील जरूर हैं, लेकिन देश के पास इसे उठाने का मंच है, उनकी राजनेताओं के पास अपने मुद्दे पहुंचाने का जरिया है, मंच है और वो ऐसा कर भी रहे हैं. 

देवड़ा के कहने का मतलब ये था कि भारत एक मजबूत लोकतंत्र है. यहां लोगों के पास अपनी बात कहने की आजादी है. हर पांच साल में हर लेवल पर चुनाव होता है जो लोगों को प्रेशर रिलिजिंग वॉल्व प्रदान करता है.

पीएम मोदी करते हैं युवाओं से सीधा संवाद: देवड़ा

देवड़ा ने इस दौरान पीएम मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि उनको को ही लीजिए, वो हर माध्यम से युवाओं से संवाद करते हैं. फिर चाहे मन की बात हो या सोशल मीडिया. उन्होंने कहा कि युवाओं के मुद्दों पर काम हो रहा है. हमें युवाओं को ये नहीं बोलना कि ये करें, ये न करें, हमें उनके साथ डायलॉग करना है.' मिलिंद देवड़ा ने आगे कहा कि यह मत सोचिए कि युवा ऐसे राजनेताओं को गंभीरता से लेते हैं. हमारे युवा ऐसे राजनेताओं को अच्‍छी तरह से समझते हैं.

राहुल गांधी ने Gen Z पर क्या कहा था?

आपको बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी ने नेपाल में हुए जेन-जी आंदोलन का इशारों ही इशारों में बड़ा बयान दिया और इसे भारत से भी जोड़ दिया. उन्होंने हाल ही में प्रेस को संबोधित किया और बाद में ट्वीट करते हुए कहा था कि “देश के Yuva देश के Students, देश की Gen Z, संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं। जय हिंद!”

इस पर बीजेपी, NDA सहित कई दल हमलावर हैं. इसी सिलसिले में मिलिंद देवड़ा ने भी राहुल गांधी को तगड़ी नसीहत दी है.

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →