Advertisement

तेजी से इकोनॉमिक पावर हाउस बन रहा भारत, बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. अब भारत के आगे सिर्फ तीन देश ही हैं. नीति आयोग के सीईओ बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने शनिवार को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक के बाद इसकी जानकारी दी.

India Fourth Largest Economy: विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में भारत को बड़ी सफलता मिली है. जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. अब भारत के आगे सिर्फ तीन देश ही हैं. 

नीति आयोग के सीईओ बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने शनिवार को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक के बाद बताया कि जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत की अर्थव्यवस्था 4,000 अरब डॉलर (4 ट्रिलियन डॉलर) की है. उन्होंने कहा कि भारत 2.5 - 3 साल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. सुब्रह्मण्यम ने आगे कहा कि कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि ग्लोबल और आर्थिक माहौल भारत के अनुकूल हैं. यही वजह है कि अब हम चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था हैं.

भारत से आगे सिर्फ तीन देश

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के आंकड़ों का हवाला देते हुए नीति आयोग के सीईओ ने कहा- अब केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी मौजूदा समय में भारत से बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश हैं. अगर हम अपनी योजना और सोच पर कायम रहें, इसके साथ ही सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले ढाई-तीन साल में हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले होंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकी पर सुब्रह्मण्यम ने दी प्रतिक्रिया 

इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लिए जा रहे फैसलों ने इस बात का संकेत दिया है कि ट्रेड वॉर छिड़ सकता है. ट्रंप ने हाल ही में यूरोपीय संघ से आयत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. जिससे वैश्विक बाजार में हलचल बढ़ गई है. इसके साथ ही आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल को अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा दी गई चेतावनी को लेकर नीति आयोग के सीईओ ने कहा “टैरिफ क्या होंगी, यह अनिश्चित है. लेकिन जिस तरह चीजें बदल रहीं हैं, हम मैन्युफैक्चरिंग के लिए सस्ती जगह होंगे.’’ बताते चलें कि ट्रंप ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि अमेरिका में बिकने वाले फोन का यहीं उत्पादन होगा, ना कि किसी और देश में. इस चेतावनी को मुख्य रूप से टीम कुक के लिए माना जा रहा है जो भारत में आईफोन का प्लांट लगाने की योजना बनाए हुए हैं.

एसेट मोनेटाइजेशन का दूसरा राउंड अगस्त में 

नीति आयोग के सीईओ बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने कहा एसेट मोनेटाइजेशन का दूसरा राउंड तैयार किया जा रहा है और इसकी घोषणा अगस्त में की जाएगी.

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई बार इस बात पर जोर दिया है कि अर्थव्यवस्था की मजबूती उनकी सरकार की प्राथमिकता है, जिसमें देश के सभी राज्यों का सहयोग महत्वपूर्ण होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →