कानपुर में इश्क़ पर बरसी मां की चप्पल, प्रेमिका के साथ चाऊमीन खा रहा था युवक, बीच सड़क पर हुई कुटाई!

कानपुर में गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खा रहा था युवक, रास्ते से जा रही मां की नज़र अपने लाल पर क्या पड़ी, वो गुस्से से लाल हो गईं और अपने बेटे को पीटा-जो पीटा वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Author
04 May 2025
( Updated: 05 Dec 2025
08:42 PM )
कानपुर में इश्क़ पर बरसी मां की चप्पल, प्रेमिका के साथ चाऊमीन खा रहा था युवक, बीच सड़क पर हुई कुटाई!
कहते हैं "ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे". प्यार इम्तिहान लेता है, राह में कई रोड़े आते हैं. घर वाले अगर मान भी गए तो समाज के लोग आपको घसीट ही लेंगे. यही कुछ हुआ कानपुर में एक प्रेमी लड़के के साथ. बेचारा बड़ी ही शांति के साथ, चाऊ लेकर चाऊमीन खा रहा था, फिर कुछ ऐसा हुआ कि उसकी दुनिया ही हिल गई.

गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खा रहा था युवक, फिर हो गया कांड!
कानपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल एक चाऊमीन की दुकान पर, जहां प्यार करने की कीमत एक युवक को अपनी मां की चप्पलों से चुकानी पड़ी. पहले मां ने पीटा, फिर बाप भी आकर पीटा, लड़की भी बेचारी पिट गई, स्कूटी थी लेकिन भाग नहीं पाई, ऊपर से पुलिस थाने उठाकर ले गई सो अलग.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ सड़क किनारे एक चाऊमीन की दुकान पर बैठकर बड़े प्रेम से नूडल्स खा रहा था. धुएं और मसालों के बीच इश्क की गर्मी भी बढ़ रही थी, उधर यहां लड़के की मां भी आ धमकी. बेटे को अनजान इश्क लड़ाता देख मां का पारा हाई हो गया, ऊपर से चाऊमीन और मसाले की गर्मी, तापमान भी बढ़ गया. बस क्या था, युवक की किस्मत ने ही पलटी मार दी. अगले ही पल जो हुआ वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.

मां ने बिना कोई भूमिका दिए, बिना समय गंवाए, सीधे चप्पल उतारी और बेटे की सरेआम पिटाई शुरू कर दी. बेटे को पीटते-पीटते जब मां की आंखें प्रेमिका पर पड़ीं, तो उसका भी बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा गया. इसी दौरान आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. फिर मौके पर पुलिस आई और तीनों को अपने साथ ले गई. जिस तरह से मां ने अपने बेटे और उसकी प्रेमिका की चप्पलों से पिटाई की है, उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

पूरा मामला गुजैनी की रहने वाली एक लड़की और पनकी के लड़के रोहित का है. शुक्रवार को दोनों मिलने के लिए चौराहे पर पहुंचे. लड़की स्कूटी से आई थी, और दोनों ने चौराहे की एक दुकान पर बैठकर चाऊमीन का ऑर्डर दे दिया. मसालेदार चाऊमीन के साथ थोड़ा इश्क़ भी परोसा जा रहा था — लेकिन तभी बवाल हो गया.

मां से झूठ बोलकर निकला था रोहित
रोहित घर से मां को झूठ बोलकर निकला था. कहते हैं झूठ के पांव नहीं होते, दो कदम चलते ही वो दम तोड़ देता है, उसने तोड़ भी दिया, ऊपर से लड़के की फूटी किस्मत, उसकी मां को भी इसी वक्त यहां से गुजरना था. जैसे ही उन्होंने अपने लाल को किसी लड़की के साथ मस्ती करते देखा, उनका खून खौल उठा. बेचारी लड़की स्कूटी निकालकर भागने की कोशिश की लेकिन भाग नहीं पाई.

कहा जा रहा है कि इस मारपीट और मार-कुटाई के दौरान लड़के के पिता भी आ गए और उन्होंने भी बेटे को पीटा. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले आई. फिर सभी को समझाकर वापस घर भेज दिया गया. 

पुलिस का आया बयान
इस पूरे मामले पर एडीसीपी महेश कुमार ने कहा, पुलिस लड़का-लड़की और उसके मां-बाप को थाने लाई थी. समझा दिया गया है. किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है. लड़की को उसके परिवार और लड़के को उसके परिवार के साथ घर भेज दिया गया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें