Advertisement

'बहुत बड़े बॉस हो तो आओ बिहार, आओ यूपी...पटक-पटककर मारेंगे', निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को दी चुनौती

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनमें हिम्मत है तो महाराष्ट्र से बाहर निकलकर दिखाएं. दुबे ने दो टूक कहा, "अगर आप बहुत बड़े बॉस हो तो चलो बिहार. चलो उत्तर प्रदेश. चलो तमिलनाडु. तुमको पटक-पटक कर मारेंगे.

07 Jul, 2025
( Updated: 08 Jul, 2025
10:41 AM )
'बहुत बड़े बॉस हो तो आओ बिहार, आओ यूपी...पटक-पटककर मारेंगे', निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को दी चुनौती

बिहार विधानसभा और बीएमसी चुनावों से पहले मुंबई में गैर-मराठी, खासकर हिंदीभाषी समुदाय के खिलाफ बढ़ती घटनाएं अब सियासी तूल पकड़ चुकी हैं. हालिया घटनाओं में हिंदीभाषियों के साथ मारपीट और भाषा-विरोध को लेकर माहौल गर्म है. इस मुद्दे पर बीजेपी समेत कई राजनीतिक दलों ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और उसके प्रमुख राज ठाकरे पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनमें हिम्मत है तो महाराष्ट्र से बाहर निकलकर दिखाएं. दुबे ने दो टूक कहा, "अगर आप बहुत बड़े बॉस हो तो चलो बिहार. चलो उत्तर प्रदेश. चलो तमिलनाडु. तुमको पटक-पटक कर मारेंगे.

‘…तुमको पटक-पटक कर मारेंगे’
गुवाहाटी में समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे का नाम लिए बिना कहा, "... आप लोग हमारे पैसे से जी रहे हैं. आपके पास किस तरह के उद्योग हैं? अगर आपमें इतनी हिम्मत है कि आप हिंदी बोलने वालों को पीटते हैं, तो आपको उर्दू, तमिल और तेलुगु बोलने वालों को भी पीटना चाहिए. अगर आप इतने बड़े 'बॉस' हैं, तो महाराष्ट्र से बाहर आएँ, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु में आएँ - 'तुमको पटक पटक के मारेंगे'."

हम मराठी और महाराष्ट्र के लोगों का सम्मान करते हैं हालांकि, दुबे ने कहा कि हम सभी मराठी और महाराष्ट्र के लोगों का सम्मान करते हैं, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा, "बीएमसी चुनाव होने वाले हैं और इसीलिए, राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे सस्ती राजनीति कर रहे हैं. अगर उनमें हिम्मत है - तो उन्हें माहिम जाना चाहिए और माहिम दरगाह के सामने किसी भी हिंदी या उर्दू बोलने वाले को पीट कर दिखाना चाहिए." आप किसकी रोटी खा रहे हो? दुबे ने पूछे सवाल

‘आप किसकी रोटी खा रहे हो?’
आक्रामक दुबे ने ठाकरे बंधुओं से सवाल पूछा, "आप किसकी रोटी खा रहे हो? टाटा, बिरला, रिलायंस की महाराष्ट्र में यूनिट तक नहीं है. टाटा ने पहली फैक्ट्री तब के बिहार में बनाई. हमारे पैसे पर पल रहे हो, तुम कौन सा टैक्स देते हो? कौन सी इंडस्ट्री है तुम्हारे पास, सारे माइंस हमारे पास है या फिर झारखंड के पास है और छत्तीसगढ़ के पास है. मध्य प्रदेश के पास है, ओडिशा के पास है पर आपके पास कौन सी माइंस है? रिफाइनरी अगर रिलायंस ने लगाई है, तो गुजरात में लगाई है. सेमीकंडक्टर की इंडस्ट्री भी गुजरात में आ रही है, आप लाडशाही कर रहे हो

MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
गौरतलब है कि हाल ही में MNS कार्यकर्ताओं ने मुंबई के पास मीरा रोड इलाके में एक फूड स्टॉल मालिक को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि वह मराठी में बातचीत नहीं कर रहा था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य में राजनीतिक तापमान और बढ़ गया. इससे पहले भी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के समर्थकों ने निवेशक सुशील केडिया के वर्ली स्थित कार्यालय पर हमला कर दिया था. यह हमला केडिया द्वारा सोशल मीडिया पर मराठी न सीखने को लेकर की गई टिप्पणी और राज ठाकरे को चुनौती देने वाले पोस्ट के बाद हुआ. हमले के दौरान मनसे कार्यकर्ताओं ने "मराठी मानुस" और राज ठाकरे के समर्थन में नारेबाज़ी करते हुए कार्यालय के कांच के दरवाजे पर नारियल फेंके. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement