Advertisement

'नागपुर से चौथी बार भी जीतूंगा...', कांग्रेस के आरोपों पर नितिन गडकरी का पलटवार, कहा- मैंने हमेशा सिद्धांतो के साथ की राजनीति

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस के हितों के टकराव वाले आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करते. उन्होंने नागपुर लोकसभा सीट से चौथी बार जीत का भरोसा जताया और भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को राजनीतिक चालाकी बताया

10 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:55 AM )
'नागपुर से चौथी बार भी जीतूंगा...', कांग्रेस के आरोपों पर नितिन गडकरी का पलटवार, कहा- मैंने हमेशा सिद्धांतो के साथ की राजनीति
Nitin Gadkari (File Photo)

केंद्र में 2014 से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में कई मंत्री ऐसे रहे हैं जिनके काम और व्यवहार ने जनता और विपक्ष दोनों को प्रभावित किया है. इनमें केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का नाम विशेष रूप से लिया जाता है. उनके काम और स्पष्ट विचारों को लेकर हमेशा चर्चा रहती है. लेकिन हाल ही में कांग्रेस ने उन पर आरोप लगाए कि वह एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आक्रामक लॉबिंग कर रहे हैं, क्योंकि उनके दोनों बेटे एथेनॉल उत्पादन से जुड़ी कंपनियों में सक्रिय हैं और सरकारी नीतियों से उन्हें लाभ मिला है.

गडकरी का पलटवार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि वह राजनीति में अपने सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं करते. उन्होंने कहा, 'मैं राजनीति में सिद्धांतों से समझौता नहीं करता हूं. मैं तीन बार लोकसभा चुनाव जीत चुका हूं और चौथी बार भी जीतूंगा.' गडकरी ने नागपुर लोकसभा सीट से चौथी बार जीत दर्ज करने का भरोसा जताया और अपने समर्थकों को आश्वस्त किया कि जनता उनके काम और दृष्टिकोण को पहचानती है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष अब आम आदमी पार्टी जैसी हो गई है, जो दस्तावेजी सबूत होने का दावा करती है, लेकिन वास्तव में कुछ साबित नहीं कर पाती.

नितिन गडकरी का राजनीतिक सफर 

नितिन गडकरी 2009 में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और 2014 में पहली बार नागपुर से लोकसभा चुनाव जीतकर केंद्र में मंत्री बने. तब से अब तक उन्होंने MSME, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, जल संसाधन, गंगा संरक्षण और शिपिंग जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाले हैं. खास बात यह है कि वह सबसे लंबे समय तक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में गडकरी ने नागपुर से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी. इस बार उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 1,37,603 वोटों से हराया, जो उनकी लोकप्रियता का स्पष्ट संकेत है.

गडकरी ने किसानों तकनीकी सुधार पर दिया जोर

गडकरी ने हमेशा कृषि और ग्रामीण विकास को अपनी प्राथमिकता माना है. उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए लागत घटाना जरूरी है. इसके लिए उन्होंने ऑटोमोबाइल कंपनियों को निर्देश दिए कि वे बिजली और सीएनजी से चलने वाले ट्रैक्टर बनाएं. उनका मानना है कि तकनीक का इस्तेमाल करके कृषि उत्पादन बढ़ाया जा सकता है और इससे किसानों की आमदनी में सुधार होगा. सड़क एवं परिवहन मंत्री के रूप में गडकरी ने देश में इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में भी कई बड़े बदलाव किए हैं. उन्होंने उच्च गुणवत्ता वाले सड़क नेटवर्क, गंगा संरक्षण और शिपिंग सेक्टर में आधुनिक तकनीक को अपनाया है, जिससे देश के लॉजिस्टिक्स लागत में कमी आई है और विकास की गति बढ़ी है.

शांत स्वभाव ने किया कमाल 

कांग्रेस ने हाल ही में गडकरी पर एथेनॉल उद्योग में बेटे की कंपनियों के लिए सरकारी लाभ दिलाने का आरोप लगाया. लेकिन गडकरी ने इसे राजनीतिक चालाकी करार दिया और कहा कि विपक्षी दल उनके काम को नहीं समझ रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके निर्णय हमेशा देश और जनता के हित में होते हैं. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि गडकरी की साख और अनुभव उन्हें राजनीतिक आलोचना के बावजूद मजबूत बनाता है. उनका कार्यशैली और स्पष्ट दृष्टिकोण उन्हें जनता और समर्थकों के बीच लोकप्रिय बनाए रखता है.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की नागपुर से लगातार जीत और महत्वपूर्ण मंत्रालयों में उनके योगदान ने उन्हें भारतीय राजनीति में एक मजबूत और सम्मानित चेहरा बनाया है. किसानों के लिए तकनीकी सुधार और ग्रामीण विकास पर उनका ध्यान यह दर्शाता है कि गडकरी की राजनीति केवल सत्ता तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज और अर्थव्यवस्था के सुधार पर भी केंद्रित है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें