'मैं बार-बार कहता हूं कि राहुल गांधी एक सीरियल लायर हैं', सीएम फडणवीस का कांग्रेस पर हमला
सीएम फडणवीस ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "राहुल गांधी भारतीय संविधान की ताकत पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते. इसकी एक वजह यह है कि वह भारत का इतिहास जानते नहीं हैं. उनकी दादी इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाकर भारत के संविधान को बदलकर, भारत में एकाधिकारशाही लाने का प्रयास करके देख लिया. भारत की जनता ने उसे पलट दिया. ये भारत का लोकतंत्र है, बाबासाहेब अंबेडकर का दिया हुआ लोकतंत्र है. किसी में ताकत नहीं है जो देश के लोकतंत्र को कमजोर करके दिखाए. इनका दिमाग कमजोर है. इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि राहुल गांधी एक सीरियल लायर हैं."
Follow Us:
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारतीय संविधान की ताकत पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते क्योंकि वह भारत का इतिहास जानते नहीं हैं. इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि राहुल गांधी एक सीरियल लायर हैं.
सीएम फडणवीस ने विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम फडणवीस ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "राहुल गांधी भारतीय संविधान की ताकत पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते. इसकी एक वजह यह है कि वह भारत का इतिहास जानते नहीं हैं. उनकी दादी इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाकर भारत के संविधान को बदलकर, भारत में एकाधिकारशाही लाने का प्रयास करके देख लिया. भारत की जनता ने उसे पलट दिया. ये भारत का लोकतंत्र है, बाबासाहेब अंबेडकर का दिया हुआ लोकतंत्र है. किसी में ताकत नहीं है जो देश के लोकतंत्र को कमजोर करके दिखाए. इनका दिमाग कमजोर है. इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि राहुल गांधी एक सीरियल लायर हैं."
साइबर जनजागृति माह की शुरुआत, राहुल गांधी की झूठ की राजनीति, घुसपैठियों पर कार्रवाई समेत विभिन्न मुद्दों पर मीडिया से संवाद...
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) October 3, 2025
(मुंबई | 3-10-2025)#Maharashtra #Mumbai #CyberAwarenessMonth pic.twitter.com/c80VnS5lwH
मुख्यमंत्री ने किया साइबर जागरूकता माह का उद्घाटन
मुख्यमंत्री फडणवीस ने साइबर जागरूकता माह के उद्घाटन पर मीडिया से बात करते हुए कहा, "आज महाराष्ट्र में हमने साइबर जागरूकता माह की शुरुआत की है. केंद्र सरकार ने पूरे देश में इसकी शुरुआत की है. हम सब लोग जानते हैं कि आज स्ट्रीट क्राइम से भी ज्यादा हमारे सामने साइबर क्राइम की चुनौती है. बड़े पैमाने पर फिशिंग, फाइनेंशियल फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, जबरदस्ती वसूली, साइबर बुलिंग हो रही है. समाज के सामने नई चुनौती के रूप में इसे देखा जा रहा है.''
अपराध से बचने के लिए जागरूकता फैलाना जरुरी
यह भी पढ़ें
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में हमने देश का सबसे अच्छा साइबर सुरक्षा सेंटर तैयार करके इसका मुकाबला करने की व्यवस्था खड़ी की है, लेकिन इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि क्राइम न हो. अपराध से बचने के लिए जागरूकता फैलाना ज्यादा महत्वपूर्ण है और विशेष रूप से विद्यार्थियों के लिए भी जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे है."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें