'मैंने बोतल से नहीं, अपनी मां का दूध पिया है', राहुल गांधी की जेल वाली धमकी के बाद सीएम हिमंता ने दिखाया ठेंगा

असम में अगले साल मार्च-अप्रैल के महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं. लेकिन राज्य की सियासी सरगर्मियां अभी से तेज हो गई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रदेश के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बार हिमंता ने राहुल गांधी को ठेंगा दिखाते हुए, मां की दूध की याद दिला दी है.

Author
18 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:59 PM )
'मैंने बोतल से नहीं, अपनी मां का दूध पिया है', राहुल गांधी की जेल वाली धमकी के बाद सीएम हिमंता ने दिखाया ठेंगा

राहुल गांधी ने बीते दिनों असम सीएम के जेल जाने का दावा किया था, जिस पर सीएम सरमा ने अब जवाब दिया है. गुरुवार रात की गई प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी के दावे पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम हिमंता ने बड़ी बात कह दी है. 

सीएम हिमंता ने राहुल गांधी को दिखाया ठेंगा 

हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी को ठेंगा दिखाकर चुनौती दी है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

हिमंता बिस्वा सरमा ने असमिया भाषा में कहा, "मैं राहुल गांधी को एक बात स्पष्ट रूप से बता दूं, मैं असम में पैदा हुआ एक असमिया हूं, मैं बोतल से दूध पीकर बड़ा नहीं हुआ बल्कि मैंने अपनी मां का दूध पिया है. मैं राहुल गांधी को ठेंगा दिखा रहा हूं. यहां तक कि कांग्रेस के लोग भी उनकी बातों से नाराज हैं. उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि दादा (बड़े भाई) क्या वह ये सब कहने आए हैं? इसलिए मैं उन्हें बड़ा अंगूठा दिखा रहा हूं."

भारत में कई जेलें गांधी परिवार का इंतजार कर रही 

असम सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि "अगर ऐसा ही चलता रहा तो राहुल गांधी खुद जेल जा सकते हैं. ईडी ने गुरुवार को रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी कई संपत्तियां जब्त की. भारत में कई जेलें हैं, जो गांधी परिवार का इंतजार करती नजर आती हैं. एक बार जेल में बंद होने के बाद मुझे नहीं पता कि राहुल गांधी किसी को गिरफ्तार करने का समय निकाल पाएंगे या नहीं, लेकिन आमतौर पर जेल के अंदर रहने वाले बाहर किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं."

हिमंता बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि "कैसी बेतुकी बात है कि एक सांसद होते हुए राहुल गांधी दावा करते हैं कि वह मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करेंगे? मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी असम के लिए असल में क्या करेगी. वे रोजगार, जमीन के अधिकार या हमारी संस्कृति के बारे में बात नहीं करेंगे. उनका बस एक ही एजेंडा है, हिमंता बिस्वा सरमा को जेल भेजना. ऐसी पार्टी को कौन वोट देगा, जिसके पास सिर्फ एक ही मनगढ़ंत कहानी है और कुछ भी देने के लिए नहीं. अगर उन्हें लगता है कि इससे चुनाव जीत जाएंगे तो उन्हें बधाई."

हिमंता को बताया था देश का भ्रष्ट सीएम 

बता दें कि बुधवार को असम पहुंचे राहुल गांधी ने कहा था कि असम के मुख्यमंत्री भारत के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं. कुछ ही समय में कांग्रेस के बब्बर शेर उनको जेल पहुंचाएंगे. इसका डर उसकी आंखों में साफ दिख रहा है.

यह भी पढ़ें

असम सीएम ने 'एक्स' पर पोस्ट कर भी राहुल गांधी पर जुबानी वार किए थे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी असम में सिर्फ मेरी आलोचना करने आए थे. उन्होंने अपनी सभी सभाओं में बार-बार मेरा नाम लिया. मैं कहना चाहूंगा कि मैं उनका आभारी हूं, क्योंकि आज उन्होंने मेरा राजनीतिक कद उस स्तर तक पहुंचा दिया है, जहां शायद मैं कांग्रेस पार्टी में रहते हुए कभी नहीं पहुंच पाता. यह वाकई बहुत संतोष का दिन है. अगर राहुल गांधी ने मेरी आलोचना करने का फैसला किया है तो यह साफ संकेत है कि मैं असम के लोगों के लिए जरूर कुछ सही कर रहा हूं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें