आधी रात BHU में भारी बवाल... छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर हुई पत्थरबाजी, जानें आखिर क्यों हुआ हंगामा
BHU में देर रात बड़ा बवाल. छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में विवाद के बाद पत्थरबाजी शुरू. राजाराम हॉस्टल के बाहर मारपीट और एक छात्र को वाहन से टक्कर की घटना से तनाव बढ़ा. गमले, कुर्सियां और पोस्टर तोड़े गए. हालात बिगड़ने पर पुलिस और पीएसी तैनात. कई छात्र, सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी घायल.
Follow Us:
वाराणसी का काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) मंगलवार की देर रात अचानक रणक्षेत्र में बदल गया. कैंपस में उस समय माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया जब कुछ छात्रों और प्रोक्टोरियल टीम के सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद शुरू हो गया. सुरक्षाकर्मियों की ओर से हल्का बल प्रयोग होते ही छात्रों में गुस्सा भड़क उठा और देखते ही देखते कैंपस में पत्थरबाजी शुरू हो गई. हालात इतने बिगड़ गए कि बीएचयू प्रशासन को पुलिस की मदद लेनी पड़ी. रात होते-होते कई थानों की फोर्स और पीएसी की टीम कैंपस में उतार दी गई. घंटों चले इस गोरिल्ला युद्ध जैसे माहौल में दर्जनों सुरक्षाकर्मियों, छात्रों और कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर सामने आई है.
क्यों हुआ बवाल?
शुरुआती जानकारी के अनुसार, बीएचयू कैंपस में हंगामे की शुरुआत राजाराम हॉस्टल के बाहर हुई. बताया जाता है कि यहां एक छात्र के साथ मारपीट की जा रही थी. उसी दौरान प्रोक्टोरियल टीम मौके पर पहुंची और आरोपित छात्रों को पकड़कर फैक्टोरियल बोर्ड ले गई. यहीं से माहौल गर्म होना शुरू हुआ. पकड़े गए छात्रों के समर्थन में बाकी छात्र जुटने लगे और देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई. हंगामे के बीच सुरक्षाकर्मियों द्वारा किए गए बल प्रयोग से नाराज छात्रों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. सुरक्षाकर्मी बचाव करते रहे लेकिन भीड़ बढ़ती गई और टकराव लगातार तेज होता गया. हंगामा यहीं नहीं रुका. छात्रों ने एलडी गेस्ट हाउस के पास रखे दर्जनों गमलों को तोड़ डाला. कई कुर्सियां भी चकनाचूर कर दी गईं. काशी तमिल संगमम से जुड़े पोस्टर और बैनर भी फाड़कर तहस-नहस कर दिए गए. तनाव के बीच खबर यह भी सामने आई कि एक छात्र को वाहन से टक्कर लगने के कारण भी गुस्सा भड़का था. इस घटना के बाद छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर धरना देना शुरू कर दिया. माहौल पहले से ही गर्म था, ऐसे में अचानक दोबारा पत्थरबाजी शुरू हो गई और हालात नियंत्रण से बाहर होते गए.
चीफ प्रॉक्टर ने दी पुलिस को सूचना
स्थिति गंभीर होती देख चीफ प्रॉक्टर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. कुछ ही मिनटों में कई थानों की फोर्स और पीएसी कैंपस में पहुंच गई. पुलिस ने मोर्चा संभाला और हालात को शांत करने की कोशिश शुरू की. करीब तीन घंटे तक चले तनाव के बाद पुलिस और प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण पाया. एसीपी (ACP) भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि विवाद छात्रों और सुरक्षा कर्मियों के बीच किसी मुद्दे को लेकर हुआ था. उन्होंने कहा कि हालात अब सामान्य हैं और किसी बड़े खतरे की बात नहीं है. विवाद का मुख्य कारण प्रॉक्टोरियल टीम की जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.
बताते चलें कि देर रात हुई इस घटना ने BHU के माहौल को एक बार फिर सवालों के घेरे में ला दिया है. फिलहाल कैंपस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस सतर्कता बनाए हुए है. छात्र और सुरक्षाकर्मियों के बीच इस टकराव ने विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement