'माँ से मांगा ‘सोनार बांग्ला’ का आशीर्वाद...', गृह मंत्री शाह दुर्गा पूजा में शामिल होने कोलकाता पहुंचे, बिना नाम लिए ममता सरकार पर कसा तंज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कोलकाता के संतोष मित्रा स्क्वायर में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. उन्होंने मां दुर्गा से प्रार्थना की कि 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद ऐसी सरकार बने, जो राज्य के सोनार बांग्ला के गौरव को फिर से स्थापित करे. शाह ने बंगाल की सुरक्षा, शांति और समृद्धि की कामना की और सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं.
Follow Us:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे. यहां उन्होंने संतोष मित्रा स्क्वायर में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री शाह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए सोनार बांग्ला का जिक्र किया. इस धार्मिक आयोजन में पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुवेंदु अधिकारी समेत कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहें.
सोनार बांग्ला फिर हो स्थापित
गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में पहुंचते ही पंडाल समिति के लोगों ने उनसे विधिवत पूजा कारवाई. इसके बाद पंडाल को आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद ऐसी नई सरकार बने, जो राज्य के खोए हुए सोनार बांग्ला के गौरव को फिर से स्थापित करे. शाह ने कहा कि बंगाल को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध बनना चाहिए, ताकि नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के सपने को पूरा किया जा सके. उन्होंने बंगाल और पूरे देशवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं भी दीं.
মা দুর্গার আশীর্বাদে বাংলায় ‘সোনার বাংলা’ নির্মাণকারী সরকার প্রতিষ্ঠিত হবে এবং বাংলা আবার হবে নিরাপদ, শান্ত, সমৃদ্ধ ও সুজলাম-সুফলাম।
— Amit Shah (@AmitShah) September 26, 2025
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से बंगाल में ‘सोनार बांग्ला’ का निर्माण करने वाली सरकार बनेगी और बंगाल पुनः सुरक्षित, शांत, समृद्ध और सुजलाम-सुफलाम होगा। pic.twitter.com/LZv03F5RJY
अमित शाह ने की पूजा-अर्चना
शाह गुरुवार रात को कोलकाता पहुंचे थे, जहां उनका हवाई अड्डे पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने स्वागत किया. इसके बाद वह दक्षिण कोलकाता के कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले हैं. इसके अलावा, साल्ट लेक में भाजपा समर्थित पश्चिम बंगाल संस्कृति मंच के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन भी करेंगे.
बारिश से हुई मौतों पर शाह ने जताया शोक
गृह मंत्री ने हाल ही में राज्य में हुई बारिश और उससे संबंधित घटनाओं में हुई मौतों पर शोक भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'मैं बंगाल में बारिश से अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.' 23 सितंबर को कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से 9 मौतें बिजली का करंट लगने से हुई थीं.
हाई कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
इस बीच, कोलकाता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार, कोलकाता नगर निगम और निजी बिजली कंपनी सीईएससी को मूसलाधार बारिश के कारण हुई 11 मौतों के मामले में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. पीठ ने पीड़ितों के मुआवजे, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उठाए गए कदम और शहर की जल निकासी व्यवस्था में सुधार की जानकारी मांगी है. न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार, सभी पक्षों को नवंबर के पहले सप्ताह तक रिपोर्ट दाखिल करनी होगी.
यह भी पढ़ें
बता दें कि अमित शाह के दुर्गा पूजा पंडाल उद्घाटन दौरे और उनके संदेश ने न केवल उत्सव को और भी भव्य बनाया बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी राजनीतिक चर्चा को नई दिशा दी है. बंगाल में लोगों की नजर अब 2026 के चुनाव पर टिकी हुई है, और अमित शाह की यह अपील उम्मीदों का संदेश लेकर आई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें