वो खुद फ्रंटफुट पर बैटिंग...PM मोदी ने दी थी टीम इंडिया को बधाई, सूर्या ने क्रिकेटिंग भाषा में कहा 'थैंक्यू'
Asia Cup Final Ind vs PAK: पीएम मोदी ने टीम इंडिया की एशिया कप में जीत की बधाई दी और इसे सेना के ऑपरेशन सिंदूर में शौर्य से जोड़ा, अब कैप्टन सूर्य कुमार यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को क्रिकेटिंग टर्म्स में थैंक्यू कहा था.
Follow Us:
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एक जोरदार मुकाबले में हराकर एशिया कप की ट्रॉफी जीत ली और अपनी बादशाहत साबित कर दी. टीम की जीत से गदगद पीएम मोदी ने भी शानदार बधाई दी और इसकी तुलना ऑपरेशन सिंदूर से कर दी. उनकी ये बधाई प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है. पीएम की इन्हीं शुभकामनाओं पर भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि 'अच्छा लगता है जब देश का लीडर फ्रंट फुट पर बल्लेबाजी करता है.'
आपको बता दें कि भारत की एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी जीत को पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा और टीम इंडिया के धुरंधरों को बधाई दी थी. सूर्या ने इस पर कहा कि अच्छा लगता है जब देश का लीडर फ्रंट फुट पर बल्लेबाजी करता है. यह ऐसा है जैसे वह खुद स्ट्राइक लेकर रन बना रहे हैं. यह देखकर बहुत अच्छा लगा और जब सर सामने खड़े हों तो निश्चित रूप से खिलाड़ी खुलकर खेलेंगे. आपको बता दें कि भारत ने रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था.
पीएम मोदी ने X पर दी थी टीम इंडिया को बधाई
आपको बता दें कि भारत को पाकिस्तान पर मिली शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी टीम इंडिया को बधाई दी थी. मोदी ने एक्स पर लिखा था, 'खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर. यहां भी नतीजा वही- भारत जीता. हमारे क्रिकेटरों को इसके लिए बधाई.'
'अजय रहना सुखद एहसास'
एशिया कप जीतने पर भारतीय कप्तान ने कहा कि यह उनके लिए बहुत ही सुखद एहसास है. उन्होंने आगे कहा कि जब आप अजेय रहते हुए और टूर्नामेंट जीतें तो इससे अच्छी बात क्या होगी. यह पूरी टीम और देश के लिए यह काफी अच्छा क्षण है. हमें काफी मजा आया. पिछली रात हम सब साथ में ही थे और हम सभी ने काफी मजा और सेलिब्रेट किया.
पीएम मोदी का टीम इंडिया और ऑपरेशन सिंदूर वाला पोस्ट वायरल
आपको बता दें कि टीम इंडिया को एशिया कप में ऐतिहासिक जीत मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो बधाई दी थी वो काफी वायरल हो रहा है. कुछ ही मिनटों के अंदर के इस पोस्ट पर लाखों यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दी. देर रात किए पीएम मोदी के इस पोस्ट को अभी तक 2 करोड़ 70 लाख लोग देख चुके हैं. पोस्ट पर अभी तक करीब 24 हजार लोगों ने कमेंट किए हैं, वहीं एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसे रिपोस्ट किया है, जबकि पोस्ट को 4 लाख से ज्यादा बार 'लाइक्स' किया गया है.
बता दें कि टीम इंडिया ने एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त दी. टीम इंडिया के 9वीं बार एशिया कप जीतने के कुछ ही मिनट बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, "खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर, परिणाम वही- भारत की जीत! हमारे क्रिकेटरों को बधाई."
ताश के पत्तों की तरह बिखड़ गई पाकिस्तानी टीम
रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में पाकिस्तानी टीम 19.1 ओवरों में महज 146 रनों पर सिमट गई थी. पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 57 रन बनाए, जबकि फखर जमां ने 46 रन की पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 शिकार किए.
इसके जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवरों में मुकाबला अपने नाम किया. टीम इंडिया की ओर से तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में नाबाद 69 रन की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने 33 रन टीम के खाते में जोड़े.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत की जीत के बाद विवाद भी देखने को मिला. खिताब अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement