हरियाणा सरकार का AI प्रहार, सरकारी दफ्तरों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाएं आवाज, ‘सतर्क’ चैटबॉट के जरिए तुरंत करें शिकायत
Satark Chatbot: पलवल के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि सभी नागरिकों को चाहिए कि वे इस ‘सतर्क’ चैटबॉट का ज़्यादा से ज़्यादा उपयोग करें. उन्होंने कहा कि अगर लोग मिलकर इस सुविधा का इस्तेमाल करेंगे,
Follow Us:
Satark Chatbot: हरियाणा राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक बहुत ही खास और उपयोगी पहल की शुरुआत की है. अब आम लोग भी आसानी से सरकारी दफ्तरों में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकेंगे. इसके लिए ब्यूरो ने AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) आधारित WhatsApp चैटबॉट लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘सतर्क’ रखा गया है. इस नए चैटबॉट को लॉन्च करने का मकसद है, सरकारी कामकाज में पारदर्शिता लाना और भ्रष्टाचार को कम करना. इस बारे में पलवल के डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने पत्रकारों को जानकारी दी.
क्या है 'सतर्क' चैटबॉट और ये कैसे मदद करेगा?
‘सतर्क’ एक ऐसा डिजिटल सहायक है जिसे WhatsApp पर इस्तेमाल किया जा सकता है. यह चैटबॉट नागरिकों को भ्रष्टाचार से जुड़ी जानकारी बहुत ही आसान तरीके से देता है. आप इससे यह जान सकते हैं कि किसी सरकारी अधिकारी की शिकायत कैसे की जाए, शिकायत करने की प्रक्रिया क्या है, और किन-किन तरीकों से संपर्क किया जा सकता है. साथ ही, इसमें भ्रष्टाचार से बचने और जागरूक रहने के लिए जरूरी जानकारी और निर्देश भी दिए जाते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल
‘सतर्क’ चैटबॉट का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. आपको बस WhatsApp पर इस नंबर पर ‘हैलो’ लिखकर भेजना है, और यह चैटबॉट तुरंत आपको कई विकल्पों के साथ जानकारी देना शुरू कर देगा. यह हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे हर व्यक्ति इसे अपनी पसंदीदा भाषा में इस्तेमाल कर सकता है. इससे आप किसी भी सरकारी विभाग या अधिकारी के भ्रष्ट व्यवहार की शिकायत कर सकते हैं.
शिकायत करने के कई विकल्प
इस चैटबॉट में कई सुविधाएं दी गई हैं. जैसे:
- शिकायत करने के तरीके की पूरी जानकारी
- हेल्पलाइन नंबर
- ईमेल आईडी जहां शिकायत भेजी जा सकती है
- WhatsApp नंबर
- ACB (Anti-Corruption Bureau) और State Vigilance के दफ्तरों की लोकेशन
- इसका मतलब ये हुआ कि नागरिक अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी तरीका चुन सकते हैं और बिना किसी डर या परेशानी के भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
डीसी वशिष्ठ का नागरिकों से आह्वान
पलवल के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि सभी नागरिकों को चाहिए कि वे इस ‘सतर्क’ चैटबॉट का ज़्यादा से ज़्यादा उपयोग करें. उन्होंने कहा कि अगर लोग मिलकर इस सुविधा का इस्तेमाल करेंगे, तो प्रशासन को साफ-सुथरा और जवाबदेह बनाना आसान होगा. इस तरह का पारदर्शी सिस्टम ही देश और समाज को आगे बढ़ाता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement