Advertisement

18 दिसंबर से हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सीएम सैनी ने दी जानकारी

सोमवार को हरियाणा सरकार की कैबिनेट मीटिंग हुई.बता दें कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा. साथ ही बैठक में रखे गए 21 एजेंडों में से 19 प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई.

09 Dec, 2025
( Updated: 09 Dec, 2025
12:53 PM )
18 दिसंबर से हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सीएम सैनी ने दी जानकारी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को कहा कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा.

18 दिसंबर से हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

एचसीएमएस डॉक्टरों की 48 घंटे की सामूहिक छुट्टी पर मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को जीवन रक्षक माना जाता है और उनका पेशा इंसानियत की सेवा के लिए समर्पित है.

उन्होंने कहा कि सरकार पहले भी उनकी कई मांगें पूरी कर चुकी है. अभी, मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उनसे बातचीत कर रहे हैं. उनकी सभी चिंताओं को सुना जाएगा और किसी के अधिकारों से समझौता नहीं किया जाएगा.

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 

एचपीएससी द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर इंग्लिश भर्ती के लिए पास हुए उम्मीदवारों की कम संख्या के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा के नतीजे पूरी तरह से कट-ऑफ लिस्ट के अनुसार जारी किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि अगर किसी उम्मीदवार को कोई चिंता है, तो वे एचपीएससी से स्पष्टीकरण मांग सकते हैं और अपने नतीजों को वेरिफाई करवा सकते हैं. किसी भी उम्मीदवार के साथ कोई गलत काम नहीं हुआ है.

"एचपीएससी एक स्वतंत्र संस्था है"

मुख्यमंत्री ने कहा कि एचपीएससी एक स्वतंत्र संस्था है जो बिना किसी बाहरी दबाव के काम करती है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकारों के दौरान कई तरह के दबाव थे, लेकिन अब कमीशन ऐसे असर से पूरी तरह आजाद होकर काम कर रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार का एजेंडा जीरो टॉलरेंस है, पहले कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है, और न ही भविष्य में कोई गड़बड़ी होने दी जाएगी.

हरियाणा के 58 छात्रों का यूपीएससी में हुआ चयन

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि इस साल हरियाणा के 58 स्टूडेंट्स यूपीएससी में चुने गए हैं. आज, हरियाणा के टैलेंटेड छात्र उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में भी चुने जा रहे हैं, क्योंकि कैंडिडेट्स कहीं भी एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए आजाद हैं.

आने वाले रिक्रूटमेंट शेड्यूल के बारे में एक और सवाल का जवाब देते हुए, मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने हाल ही में सीईटी एग्जाम के रिजल्ट जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें

उन्होंने सभी सफल कैंडिडेट्स को बधाई दी और कहा कि कमीशन एक इंडिपेंडेंट बॉडी है जो अपना रिक्रूटमेंट कैलेंडर जारी करती है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें