गुजरात: CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी 16 मंत्रियों ने क्यों दिया इस्तीफा? जानें बड़े फैसले की बड़ी वजह
गुजरात कैबिनेट में फेरबदल या बदलाव की संभावना कई दिनों से जताई जा रही थी लेकिन पूरे मंत्री परिषद का ही फिर से गठन किया जाएगा. इसका अंदाजा किसी को नहीं था.
Follow Us:
गुजरात की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. यहां मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. CM भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में हुई बैठक के दौरान सभी मंत्रियों से इस्तीफे लिए गए. बताया जा रहा है गुजरात में नया कैबिनेट गठन होगा.
गुजरात सरकार के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. नई कैबिनेट को लेकर गांधीनगर में बैठक होगी और फिर सुबह 11.30 बजे नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह होगा. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर गुजरात में ये बड़ा फेरबदल हुआ है.
गुजरात में दो डिप्टी CM बनाए जा सकते हैं
गुजरात कैबिनेट में फेरबदल या बदलाव की संभावना कई दिनों से जताई जा रही थी लेकिन पूरे मंत्री परिषद का ही फिर से गठन किया जाएगा. इसका अंदाजा किसी को नहीं था. नई कैबिनेट में 2 डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. इसके साथ ही मंत्रिमंडल में नए चेहरों को मौका मिलने की भी संभावना है.
सूत्रों के अनुसार, भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल में कम से कम 10 मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है. मंत्रिमंडल फेरबदल की देखरेख BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे और वह CM भूपेंद्र पटेल और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
गुजरात में सभी मंत्रियों ने क्यों दिया इस्तीफा?
दरअसल, कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक उच्च-स्तरीय बैठक हुई थी. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात मंत्रिमंडल में बदलावों पर चर्चा की थी.
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि नड्डा का यह दौरा फेरबदल को अंतिम मंजूरी देने और गुजरात में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए पार्टी की रणनीति की समीक्षा करने के उद्देश्य से है. मंत्रियों का इस्तीफा भी इसी ओर एक कदम है. गुजरात की सियासत में यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब गुजरात BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर जगदीश विश्वकर्मा की नियुक्ति हुई है.
गुजरात में BJP का टारगेट 2027
2027 के राज्य चुनावों से पहले BJP नए समीकरणों को परखने की कोशिश करेगी, क्योंकि युवा नेता गोपाल इटालिया के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी, BJP के पाटीदार गढ़ में अपनी पैठ बना रही है. भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 17 सदस्य हैं, जो गुजरात के हालिया राजनीतिक इतिहास में सबसे कम सदस्यों वाले मंत्रिमंडलों में से एक है. जिसके विस्तार करने की कवायद तेज हो गई है. गुजरात विधानसभा में 182 विधायक हैं. इस हिसाब से गुजरात सरकार में सीएम समेत 27 मंत्रियों तक की संभावना है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement