Gujarat Board HSC Result 2025: गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

GSEB ने गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड ने साइंस, जनरल स्ट्रीम और वोकेशनल परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए हैं. इस साल गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं में जनरल स्ट्रीम में 93.07 प्रतिशत और साइंस स्ट्रीम में 83.51 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.

Author
05 May 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:08 PM )
Gujarat Board HSC Result 2025: गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड ने साइंस, जनरल स्ट्रीम और वोकेशनल परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक़ गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं में जनरल स्ट्रीम में 93.07 प्रतिशत और साइंस स्ट्रीम में 83.51 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वो अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर देख सकते हैं और साथ ही प्रोविजनल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं. ओरिजिनल मार्कशीट लेने के लिए छात्रों को अपने स्कूल ही जाना पड़ेगा. बोर्ड ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी कि 5 मई 2025 को सुबह 10:30 बजे गुजरात एचएससी (HSC) यानी कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. 


Gujarat 12th Result 2025 Passing Percentage

रिज़ल्ट के अनुसार इस बार लड़कों ने बाज़ी मारी है. लड़कों का पासिंग परसेंटेज 83.79% है, वहीं लड़कियों का पासिंग 83.2% है. राज्य के 194 स्कूल ऐसे है जिसके 100% रिज़ल्ट है. वहीं 10% से कम रिज़ल्ट वाले स्कूलों की संख्या 34 है.


रिज़ल्ट कैसे करें चेक?

- गुजरात बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.

- होम पेज पर उपलब्ध GSEB HSC या कक्षा 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

- नए खुले पेज पर छात्र अपनी डिटेल्स दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.

- अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा.

- रिजल्ट देखने के बाद पेज को डाउनलोड कर लें.

- मार्कशीट की एक फोटोकॉपी अपने पास रख लें.


Whatsapp पर कैसे चेक करें रिज़ल्ट?

छात्र अपना रिजल्ट व्हाट्सएप के जरिए भी देख सकते हैं. व्हाट्सएप पर रिजल्ट देखने के लिए आपको मोबाइल से 6357300971 नंबर पर अपनी सीट संख्या मैसेज करनी होगी और रिजल्ट व्हाट्सएप पर ही भेज दिया जाएगा. साल 2023 में व्हाट्सएप के जरिए रिजल्ट प्राप्त करने की इस सुविधा की शुरुआत हुई थी. 


डिजिलॉकर के माध्यम से कैसे देखें रिजल्ट?

- डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.

- अपने आधार नंबर और अन्य डिटेल्स का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.

- अपने मोबाइल नंबर और निर्धारित सिक्योरिटी पिन से लॉगिन करें.

- एजुकेशन टैब के अंतर्गत ड्रॉपडाउन से गुजरात बोर्ड चुनें, ‘एचएससी रिजल्ट मार्कशीटसेलेक्ट करें.

- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और साल के रूप में 2025 का चयन करें.

- डिजिटल मार्कशीट दिख जाएगी.

यह भी पढ़ें

- डिटेल्स को वैरिफाई करें, फिर इसे डाउनलोड करें और अपने रिकॉर्ड के लिए सेव कर लें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें