Advertisement

'GST रिफॉर्म से यूपी को बड़ा फायदा...', CM योगी ने गिनवाए लाभ, जनता के लिए बताया PM मोदी का दिवाली गिफ्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार के नए जीएसटी सुधारों की सराहना की और इसे पीएम मोदी का जनता के लिए ‘दिवाली का तोहफा’ बताया. लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि ये सुधार 22 सितंबर से लागू होंगे और आम लोगों, किसानों, छात्रों व कारोबारियों को राहत देंगे. सीएम ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इसके लिए धन्यवाद भी दिया.

19 Sep, 2025
( Updated: 20 Sep, 2025
12:30 AM )
'GST रिफॉर्म से यूपी को बड़ा फायदा...', CM योगी ने गिनवाए लाभ, जनता के लिए बताया PM मोदी का दिवाली गिफ्ट
Source: X/ @myogiadityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार द्वारा किए गए नए जीएसटी सुधारों की खुले तौर पर सराहना की और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनता के लिए ‘दिवाली का तोहफा’ करार दिया. उन्होंने कहा कि ये सुधार 22 सितंबर से लागू होंगे और आम लोगों, किसानों और छात्रों के लिए बड़े फायदे लेकर आएंगे.

दरअसल, लखनऊ में  जीएसटी रिफर्म को लेकर CM योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह केवल टैक्स सुधार नहीं, बल्कि हर नागरिक के जीवन को सरल बनाने वाला कदम है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं, किसानों, कारोबारियों और आम परिवारों तक सभी को राहत देने वाले इन सुधारों का लाभ शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन से मिलने लगेगा. इस अवसर पर सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार भी व्यक्त किया.

महज 20 दिनों में दिखे परिणाम

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में सुधार की घोषणा की थी और महज 20 दिनों के अंदर इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं. उन्होंने बताया कि जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में तीन सितंबर को लिए गए फैसले अब लागू हो रहे हैं. सीएम ने कहा कि यह सिर्फ टैक्स में बदलाव नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाई देने वाला व्यापक अभियान है.

अब तक का सबसे बड़ा जीएसटी सुधार

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के इस कदम को विस्तार से समझाया कि जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने से पहले देश में अलग-अलग कर लागू थे, जिनमें वैट, सेल टैक्स, सेवा कर, उत्पाद शुल्क, एंट्री टैक्स और मनोरंजन कर शामिल थे. ये जटिल कर उपभोक्ताओं और कारोबारियों पर भारी पड़ते थे. जीएसटी ने इन सभी करों को समाहित कर देश में ‘वन नेशन, वन टैक्स’ की व्यवस्था दी. उन्होंने बताया पहले चार टैक्स स्लैब 5%, 12%, 18% और 28% थे, लेकिन अब केवल दो स्लैब 5% और 18% रखे गए हैं. 12% और 28% की दरें समाप्त कर दी गई हैं. कुछ विलासिता की वस्तुओं पर 40% टैक्स यथावत रहेगा. इससे आम उपभोक्ता को सीधी राहत मिलेगी और रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में कमी आएगी.


दैनिक खर्चों में बड़ी राहत

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सामान्य गृहस्थ परिवार को अब घरेलू खर्चों में महत्वपूर्ण राहत मिलेगी. दूध, दही, पनीर, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, साइकिल और बच्चों से जुड़े सामान पर केवल 5% या शून्य टैक्स लगेगा. इससे न केवल रोजमर्रा के खर्च कम होंगे, बल्कि उपभोक्ताओं की क्रय क्षमता भी बढ़ेगी. सीएम ने बताया कि इस सुधार से रसोई की वस्तुएँ, कृषि उपकरण, मकान निर्माण, बड़े हाईवे और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट, उद्योग और व्यापार सभी क्षेत्रों को फायदा होगा. इसका सीधा असर आम परिवार की जेब पर पड़ेगा और रोजमर्रा के खर्चों में राहत मिलेगी. उन्होंने समझाया कि जब व्यक्ति ज्यादा खरीद सकेगा, तो खपत बढ़ेगी. इससे बाजार में मांग बढ़ेगी और उत्पादन में तेजी आएगी. इसका सीधा फायदा अर्थव्यवस्था को मिलेगा और छोटे-मझोले व्यवसायियों की स्थिति भी मजबूत होगी.

लग्जरी सामान महंगा, गरीब-मध्यम वर्ग को फायदा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विलासिता के समान अब महंगे होंगे, लेकिन इन सुधारों से गरीब और मध्यम वर्ग को मजबूत करने में मदद मिलेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि जीएसटी सुधारों से हर वर्ग को लाभ मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी. मुख्यमंत्री ने इसे जनता के लिए दिवाली का उपहार बताते हुए कहा कि यह बदलाव न केवल टैक्स ढांचे को सरल बनाएगा, बल्कि आम लोगों के जीवन को सहज और आरामदायक बनाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि ये सुधार खासतौर पर छात्रों और किसानों को लाभ पहुंचाएंगे. छात्रों सामग्री पर कम टैक्स देंगे और किसान कृषि उत्पादों के लेन-देन में राहत पाएंगे. CM योगी ने यह भी बताया कि जब हमारी GST बढ़ी तो उत्तर प्रदेश ने व्यापारिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाने वाले व्यापारी को ₹10 लाख की सुरक्षा बीमा का कवर दिया

सरकार ने दिया विकास का संदेश

यह भी पढ़ें

योगी आदित्यनाथ ने यह कहा कि जीएसटी सुधार केवल कर प्रणाली का मुद्दा नहीं है. यह देश में व्यापार और उद्योग की प्रक्रिया को सरल बनाएगा, निवेशकों के लिए अवसर बढ़ाएगा और छोटे व्यापारियों को परेशानी से मुक्त करेगा. उन्होंने कहा कि यह पारदर्शिता बढ़ाने का भी एक बड़ा कदम है. सीएम ने आशा व्यक्त की कि इन सुधारों के बाद देश की अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी और यह कदम आने वाले वर्षों में भारत को आर्थिक रूप से और सशक्त बनाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस बदलाव का लाभ उठाएँ और देश के विकास में योगदान दें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें