यात्रियों के लिए खुशखबरी, 31 जुलाई से पटना-नई दिल्ली के लिए चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन
बिहार से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अमृत भारत एक्सप्रेस को लेकर बिहार से बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसमें रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 31 जुलाई से शुरू होगी, जो राजेंद्र नगर (पटना) से नई दिल्ली के बीच चलेगी. बिहार से हर दिन लाखों की संख्या में यात्री ट्रेन यात्रा करते हैं, यही वजह है कि बिहार से दिल्ली या फिर दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेन हो उसमें आपको हर वक्त खचाखच भीड़ दिखाई देगी.
अब रेलवे की तरफ से इस ऐलान के बाद बिहार के यात्रियों में खुशी की लहर है. यकीन है कि ज्यादा नहीं तो कुछ तो राहत जरूर मिलेगी यात्रियों को.