Advertisement

गोवा अग्निकांड: अरपोरा नाइटक्लब हादसे में 25 की मौत, 5 उत्तराखंड के लोग शामिल, सीएम धामी ने जताया शोक

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट में लिखा, "गोवा के अरपोरा में हुए भीषण अग्निकांड में उत्तराखंड के पांच लोगों के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ ह"

गोवा के अरपोरा स्थित एक नाइटक्लब में हुए भीषण अग्निकांड में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में उत्तराखंड के 5 लोग भी शामिल हैं. यह जानकारी मिलते ही उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर गहरा दुख व्यक्त किया.

गोवा अग्निकांड पर सीएम धामी ने जताया दुख

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट में लिखा, "गोवा के अरपोरा में हुए भीषण अग्निकांड में उत्तराखंड के पांच लोगों के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.दिवंगतों के पार्थिव शरीर शीघ्रातिशीघ्र उनके परिजनों तक पहुंचाए जा सकें, इसके लिए हम गोवा सरकार के निरंतर संपर्क में हैं."

सीएम धामी ने आगे कहा, "ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अपने प्राण गंवाने वाले दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह असहनीय पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें."

गोवा सीएम से की फोन पर बातचीत

इससे पहले, सीएम धामी ने रविवार को गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से फोन पर बातचीत करके घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली थी. उन्होंने गोवा सरकार से अनुरोध किया कि यदि किसी भी प्रभावित व्यक्ति की पहचान उत्तराखंड निवासी के रूप में होती है, तो उनके परिजनों से तुरंत संपर्क किया जाए और आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जाए. गोवा के मुख्यमंत्री ने सीएम धामी को भरोसा दिलाया कि सभी प्रभावितों को हर संभव चिकित्सा और प्रशासनिक मदद उपलब्ध कराई जा रही है.

अरपोरा नाइट क्लब हादसे में 25 की मौत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस हादसे को लेकर पुष्टि की है कि इसमें 25 लोगों की जान चली गई और 6 लोग घायल हो गए. सभी छह घायल लोगों की हालत स्थिर है. मुख्यमंत्री सावंत ने घटनास्थल का भी दौरा किया. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं, ताकि कारण का पता लगाया जा सके और जिम्मेदारी तय की जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →