दंग रह गया गांधी परिवार, शाह के जवाब से बड़ी बड़ी पार्टियों की हालत खराब !
बीजेपी के प्लान बी के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि प्लान बी तभी बनाना पड़ता है जब प्लान ए के सफल होने की संभावना 60 फीसदी से कम हो। मुझे पूरा यकीन है कि प्रधानमंत्री मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे।
Follow Us:
मोदी के चेहरे पर बीजेपी ने 2014 का लोकसभा चुनाव जीता 2019 का लोकसभा चुनाव जीता, और अब 2024 में एक बार फिर से मोदी के ही चेहरे पर चुनाव लड़ा जा रहा है ।और इस बार तो नारा पहले से भी बड़ा कर दिया गया ।2024 में नारा है तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार चार सौ पार ।लेकिन एक लॉबी है जिसने 2014 में बीजेपी को एक सौ पचास सीटें दी थी, 2019 में बढ़ाकर 220 कर दी, और 2024 में कहा जा रहा है कि 250 सीटों से ज्यादा नहीं जा पाएगी ।ये लॉबी लगातार दस साल से मुँह की खा रही है ।और इस बार भी खाएगी। लेकिन जब से केजरीवाल जेल से बाहर आए है ।तब से ये लॉबी और ज्यादा मजबूती से 250 सीटों के नैरेटिव को जनता के बीच फैलाने में लगी है ।मोदी विरोधी कह रहे है कि इस बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाएगा । इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे है ।पहला कारण है कि वोटिंग का फीसदी कम है, चुनाव में उदासीनता ज्यादा है ।और यही कारण है कि अब बीजेपी से भी सवाल पूछा जाने लगा है कि कि अगर इस बार पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो क्या उनके पास कोई प्लान बी है । इस प्लान का सवाल गृहमंत्री अमित शाह से पूछा गया था । तो जवाब भी सटीक मिलना था ।और जवाब ऐसा मिला कि विरोधियों की सासें फूल रही है।
अमित शाह ने बताया है कि उनके पास कोई प्लान B है ही नहीं ।क्योंकि उन्हें सौ फीसदी विश्वास है कि पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है ।वैसे भी प्रधानमंत्री मोदी की कहना है कि कि NDA और NDA+ के पास फिलहाल भी 400 सीटें है ।और जब 400 सीटें है तो फिर इसमें बढ़ोतरी ही होगी ।कम तो नहीं होने वाली ।और अगर कम भी होती है तो कितनी कम हो सकती है ।तो जो लॉबी इस काम को अंजाम दे रही है ।जो कह रही है कि बीजेपी 250 सीटों पर सिमट जाएगी ।उसे कुछ तो सोचकर नैरेटिव गढ़ना चाहिए । हालांकि इस लॉबी ने 250 सीटों के नैरेटिव के पीछे एक झूठ भी फैलाया है ।और झूठ है कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वो संविधान बदल देगी ।लेकिन अगर बीजेपी को संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ करनी होती तो वो दस साल के भीतर कर चुकी होती ।विपक्ष कहता है कि बीजेपी आरक्षण खत्म कर देगी ।मतलब विपक्ष अब जनता को डराने पर उतारु हो गया है ।जैसे इमैरजेंसी के वक्त संविधान की मूल संरचना में ही बदलाव करके संविधान को अपने माफिक बना लिया था ।और ऐसा अगर कोई कर सकता है तो वो पार्टी है कांग्रेस ।जो अब तक पचास से ज्यादा बार संविधान में संशोधन कर चुकी है ।बौखलाहट में कांग्रेसी नेता झूठा एजेंडा भी फैलाने से बाज नहीं आ रहे है ।लेकिन कांग्रेस कितना भी एजेंडा चला ले । बीजेपी के पास कोई प्लान B नहीं है। जो विपक्ष के लिए टेशन की बात है ।क्योंकि अब जब सारा विपक्ष एक साथ खड़ा है मोदी को हराने के लिए ।और अगर अब भी नही हरा पाएगा तो फिर कब हरा पाएगा । जब क्षेत्रीय पार्टियों के खत्म होने का सिलसिला शुरु हो जाएगा ।या फिर जब कांग्रेस अपनी अंतिम सांसे गिन रही होगी ।तो अमित शाह ने जो बयान दिया है प्लान B पर । उससे आप कितना सहमत है । कमेंट कर हमें जरुर बताए ।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement