मेरठ टोल प्लाजा पर जवान को पीटने वालों पर भड़के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज, बताया आरोपियों का कैसे हो 'इलाज'!
मेरठ के भूनी टोल प्लाज़ा पर मामूली बात को लेकर विवाद ऐसा बढ़ा कि टोल कर्मी मारपीट पर उतारू हो गए और इन टोल कर्मियों ने आर्मी के एक जवान को ना सिर्फ़ गाली गलौज देकर अपमानित किया बल्कि उनके साथ मारपीट भी की. इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने अब क्या कुछ कहा है देखिए और पढ़िए हमारी इस स्टोरी में.
Follow Us:
मेरठ के भुनी टोल प्लाज़ा पर भारतीय सेना के जवान कपिल के साथ हुई मारपीट की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. देश की रक्षा करने वाला जवान, जो ऑपरेशन सिंदूर जैसे अहम सैन्य मिशन में भाग ले चुका है, जब छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहा था, तब टोल कर्मियों द्वारा उसके साथ की गई बदसलूकी और मारपीट न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि राष्ट्रीय सम्मान का भी सीधा अपमान है. यह घटना कैमरे में कैद हुई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ और जनता का गुस्सा उफान पर आ गया.
सरकार ऐसे टोल प्लाजा पर करें कठोर कारवाई
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज शिवाकीर्ति सिंह ने मेरठ के भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान के साथ हुई मारपीट की घटना पर कहा कि सरकार के पास पावर है... टोल एक्ट है, रूल बनते हैं, कुछ बनाए भी है सरकार ने, उन्हें इसपर कुछ करना चाहिए. पूर्व जज कहते हैं उनका ठेका रद्द होना चाहिए, उनपर कठोर कारवाई होना चाहिए.
देखिए NMF News से खास बातचीत में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज शिवाकीर्ति सिंह ने क्या कुछ कहा है:
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें