पाकिस्तान के करीब आ रहे US को विदेश मंत्री एस जयशंकर की दो टूक, कहा- मत भूलो लादेन कहां मिला था

भारत के साथ टैरिफ विवाद के बीच अमेरिका पाकिस्तान के करीब जाता दिख रहा है. इस बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका को उसकी पुरानी यादें ताजा करा दी है.

Author
27 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:24 PM )
पाकिस्तान के करीब आ रहे US को विदेश मंत्री एस जयशंकर की दो टूक, कहा- मत भूलो लादेन कहां मिला था

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि अमेरिका भूल रहा है कि दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी ओसामा बिन लादेन 2011 में पाकिस्तान की सैन्य छावनी एबटाबाद में मिला था. उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया था. 

पाक ना भूलें सेना ने एबटाबाद में लादेन को छिपा रखा था 

एस जयशंकर ने अपने बयान में कहा है कि अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों का लंबा इतिहास है और साथ ही उस इतिहास को नजरअंदाज करने का भी इतिहास है. उन्होंने व्यंग करते हुए कहा, "जब पाकिस्तान की सेना किसी को सर्टिफिकेट देती है, तो याद रखना चाहिए कि यही सेना एबटाबाद में लादेन को छिपा रखी थी."

भारतीय विदेश मंत्री ने साफ किया कि भारत अमेरिका के साथ अपने रिश्तों को बहुत अहम मानता है. उन्होंने कहा, "मैं हमेशा बड़ी तस्वीर को ध्यान में रखता हूं. मुझे पता है कि मेरी ताकतें क्या हैं और मेरे रिश्ते की अहमियत क्या है."

किसी तीसरे देश की वजह से नहीं हुआ सीजफायर 

भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के बाद पाकिस्तान की तरफ से भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की नाकाम कोशिशों के बाद ट्रंप ने दावा किया था कि दोनों देशों के बीच उन्होंने सीजफायर कराया और संघर्ष को शांत कराया.

इस पर जयशंकर ने कहा, हर संघर्ष के समय एक देश दूसरे देश को फोन करते हैं. उस समय अमेरिका और बाकी देशों ने भी फोन किए थे. यह कोई रहस्य नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बातचीत और फोन कॉल होना सामान्य बात है, लेकिन यह कहना गलत है कि सीजफायर किसी तीसरे देश की मध्यस्थता से हुआ.

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें