पाकिस्तान-बांग्लादेश पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर, कहा- कोई बातचीत नहीं होगी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की विदेश नीति को लेकर बात की, इस दैौरान उन्होंने भारत के पड़ोसियों को लेकर राय रखी, ख़ासकर पाकिस्तान की बात करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया के हर देश के लिए पड़ोसी एक बड़ी समस्या है, पाकिस्तान के साथ अब बातचीत का दौर ख़त्म हो चुका है, विस्तार से जानिए जयशंकर ने और क्या कहा ।
Follow Us:
एस जयशंकर जब बोलते हैं तो खुलकर बोलते हैं, अब चाहे भारत के दुश्मनों को कितना भी बुरा लग जाए, जयशंकर अपने फायरब्रांड अंदाज़ से कभी समझौता नहीं करते। यही वजह है कि वे भारत के लिए खतरा बने पड़ोसी देशों पर हमेशा कट एंड क्लीयर अंदाज़ में बयान देते हैं। अब देखिए, जब बांग्लादेश में हालात लगातार खराब हो रहे हैं, तो इससे भारत की परेशानियाँ भी निश्चित तौर पर बढ़ने वाली हैं। मतलब, पाकिस्तान के साथ ही साथ बांग्लादेश भी भारत के खिलाफ आतंकी साजिश जरूर रचेगा। यह शेख़ हसीना के हटने के साथ ही दिखने लगा है। यही वजह है कि जयशंकर ने दो टूक कह दिया है कि पड़ोसियों से समस्या हमेशा रही है। ऐसे में जयशंकर से पाकिस्तान को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने बिना लाग-लपेट के समझा दिया कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरीके की कोई बातचीत संभव नहीं है और अब एक्शन की तैयारी है।
पाकिस्तान को दी भयंकर चेतावनी
दरअसल, भारत के आसपास इस वक़्त उथल-पुथल मची हुई है। बांग्लादेश की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है, और पाकिस्तान पहले से ही आतंकियों को पाल-पोषकर भारत के लिए परेशानी खड़ी करता रहता है। यही वजह है कि भारत को लगातार सतर्क रहना पड़ता है। ऐसे में जब विदेश मंत्री एस जयशंकर से पाकिस्तान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने एक बार फिर से भारत का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि "मुझे लगता है कि पाकिस्तान के साथ बिना बाधा बातचीत का युग खत्म हो गया है, अब कार्रवाई के साथ परिणाम भी दिखेगा। जहां तक जम्मू-कश्मीर का सवाल है, आर्टिकल 370 खत्म हो चुका है। हम निष्क्रिय नहीं हैं। घटनाएँ चाहे सकारात्मक मोड़ लें या नकारात्मक, हम प्रतिक्रिया देंगे।"
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर दुनिया को फिर से संदेश दे दिया कि पाकिस्तान के साथ भारत की कोई बातचीत नहीं होने वाली है। अब जो होगा, एक्शन के ज़रिए होगा।
वहीं बांग्लादेश के हालात को लेकर भी जयशंकर ने राय रखी और कहा,
एक तरफ़ विदेश मंत्री एस जयशंकर बांग्लादेश के साथ बातचीत की बात कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन की तैयारी है। जयशंकर का पाकिस्तान पर यह बयान भारत के अपने पड़ोसी देश के साथ कूटनीतिक संबंधों को लेकर एक बड़े बदलाव का संकेत दे रहा है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement