नकली नोट, लड़किंया, नशीली दवाएं, यूपी में पूरे नेक्सस का भंड़ाफोड, विदेशों से जुडे है तार !
यूपी के श्रावस्ती (Shravasti) में नकली नोट छापने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. इसका मुख्य आरोपी मुबारक अली उर्फ नूरी मदरसा संचालक है. उसकी पांच पत्नियां बताई जा रही हैं, जिनमें से एक मदरसे में पढ़ाती है. ये आरोपी एक साल से ये गोरखधंधा कर रहे थे. ये आरोपी लोगों से असली नोट लेकर दोगुने देते थे. ग्रामीण इलाकों में भी चला देते थे.
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement