हर नगर निकाय में होगा सम्मलेन… विकसित उत्तर प्रदेश का खाका तैयार, CM योगी ने वर्चुअल बैठक में जनप्रतिनिधियों को दी जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘विकसित उत्तर प्रदेश/2047 समृद्धि का शताब्दी पर्व’ महाभियान को लेकर सभी जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक की. उन्होंने हर नगर निकाय में एक-एक सम्मेलन आयोजित करने का आह्वान किया. सम्मेलन की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष, महापौर, पूर्व जनप्रतिनिधि या बोर्ड/आयोग के पदाधिकारी करेंगे. सीएम ने सभी से कहा कि नगर बोर्ड की बैठक में भेजे गए पत्र को पढ़ें, सुझाव इकट्ठा करें और महाभियान की योजना में शामिल करें.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘विकसित उत्तर प्रदेश/2047 समृद्धि का शताब्दी पर्व’ महाभियान को लेकर नगर पंचायत फलावदा कार्यालय से 13,800 जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में 17 नगर निगमों, 200 नगर पालिकाओं और 545 नगर पंचायतों के सम्मानित अध्यक्ष एवं सदस्य शामिल हुए.
हर निकाय में हो एक सम्मेलन
सीएम योगी ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से बदल रहा है और वैश्विक स्तर पर उसकी पहचान मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि हर नगर निकाय में एक-एक सम्मेलन आयोजित किया जाना चाहिए. सम्मेलन की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष, महापौर, पूर्व जनप्रतिनिधि या किसी आयोग/बोर्ड के पदाधिकारी कर सकते हैं. योगी ने कहा, 'मैं चाहूंगा कि सभी 762 नगर निकायों में सम्मेलन हों. इसके अलावा 826 विकास खंडों और 75 जनपदों में भी सम्मेलन आयोजित किया जाए, ताकि कुल 901 इकाईयों में यह अभियान साकार हो.' सीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपने नगर निकाय की बोर्ड बैठक में भेजे गए पत्र को पढ़ने और इसे पारित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में लोगों के सुझाव इकट्ठा किए जाएँ और उन्हें महाभियान की योजना में शामिल किया जाए.
चर्चा से बनेगा विकसित भारत
सीएम ने बैठक में कहा, 'आपने देखा होगा कि हर नगर निगम में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बन चुका है. इससे हम एक जगह बैठकर पूरे नगर निकाय की सफाई व्यवस्था, ट्रैफिक और पुलिस सुरक्षा को मॉनिटर कर सकते हैं. क्राउड मैनेजमेंट के लिए प्रयागराज में आई ट्रिपल सी प्रणाली के माध्यम से इन सभी कार्यों की समीक्षा की गई। यह सभी हमारे लिए नए मॉडल हैं. अब हमें अपनी चर्चा का विषय ‘विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश’ बनाना है, क्योंकि यही चर्चा नया परिवर्तन लेकर आएगी.'
नगर पंचायत फलावदा के अध्यक्ष से सीएम ने की बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर पंचायत फलावदा के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सैनी से सीधा वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री और अध्यक्ष सैनी ने निकाय की आय, नगर में चल रहे विकास कार्य और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की. अध्यक्ष सैनी ने बताया कि पूर्व में निकाय की आय काफी कम थी, जिसे वर्तमान कार्यकाल में लगभग 50 लाख रुपये वार्षिक तक बढ़ाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि नगर में शासन की मंशा के अनुरूप स्वकर प्रणाली लागू करने की तैयारी चल रही है, जिससे आय में और वृद्धि होगी. इसके साथ ही उन्होंने नगर में संचालित कान्हा गौशाला और वहां निराश्रित गौवंश की देखभाल के बारे में जानकारी दी. अध्यक्ष सैनी ने यह भी स्पष्ट किया कि नगर पंचायत फलावदा मुख्यमंत्री के ‘विकसित उत्तर प्रदेश/2047 समृद्धि का शताब्दी पर्व’ महाभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक का समापन सभी जनप्रतिनिधियों से यह आश्वासन देते हुए किया कि विकसित उत्तर प्रदेश की दिशा में हर प्रयास महत्वपूर्ण है और प्रत्येक नगर, ब्लॉक और जनपद की भागीदारी से ही यह महाभियान सफल होगा. उन्होंने सभी से कहा कि आइए मिलकर न केवल विकास की गति तेज करें, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी, समृद्ध और सशक्त उत्तर प्रदेश का निर्माण करें.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement