Advertisement

'एयरपोर्ट को तुरंत खाली कर दो'... आगरा एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के आगरा एयरपोर्ट को 'रोड किल' नामक ईमेल आईडी से बम से उड़ाने की धमकी मिली. मेल में विस्फोटक बैग में छिपे होने की बात कही गई. सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

30 Jun, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
08:44 PM )
'एयरपोर्ट को तुरंत खाली कर दो'... आगरा एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

उत्तर प्रदेश के आगरा एयरपोर्ट को सोमवार सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई. इस मेल के मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं और पूरे एयरपोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया.

जानकारी के मुताबिक, यह धमकी 'रोड किल' नामक ईमेल अकाउंट से भेजी गई थी. मेल में लिखा गया था कि एयरपोर्ट पर विस्फोटक बैकपैक में छिपाया गया है और तुरंत एयरपोर्ट को खाली कर देना चाहिए. मेल में दो नामों 'रोड किल' और 'क्यो' का भी उल्लेख किया गया है, जिन्हें धमकी के पीछे जिम्मेदार बताया गया है. एयरपोर्ट की मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकीर्ति निगम ने इस ईमेल के संबंध में थाना शाहगंज में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा कर दिया गया है और प्रत्येक कोने पर तलाशी ली जा रही है.

पहले भी कई एयरपोर्ट को मिली धमकी 
आगरा एयरपोर्ट को धमकी भरा ईमेल ऐसे समय में आया है, जब बीते कुछ दिनों में देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. 27 मई को मुंबई पुलिस ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया था. मनजीत कुमार गौतम ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन करके मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. इसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई और आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. 

इसी तरह 18 अप्रैल को कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से हड़कंप मच गया था. यह घटना तब हुई जब किसी सिरफिरे ने फोन करके एयरपोर्ट अधिकारियों को जानकारी दी कि एयरपोर्ट पर एक 72-सीटर हवाई जहाज में बम रखा गया है. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि कानपुर एयरपोर्ट पर सामान्यतः 72-सीटर हवाई जहाजों का संचालन नहीं होता है, जिससे बम की सूचना के होने की संभावना पर सवाल उठने लगे.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि लगातार सामने आ रही इन धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया है. हर एक घटना के बाद संबंधित एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके. अब सवाल यह उठता है कि क्या ये घटनाएं एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा हैं या सिर्फ अफवाह फैलाकर दहशत पैदा करने की कोशिश? जांच एजेंसियां अब इस दिशा में भी काम कर रही हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें