Advertisement

सहारनपुर में कोडीन कफ सिरप रैकेट पर बड़ी कार्रवाई, विभोर राणा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

सहारनपुर में प्रतिबंधित कफ सिरप बनाने और सप्लाई करने वालों के ठिकानों पर विभागीय छापेमारी की जा रही है. थाना सदर बाज़ार क्षेत्र के शास्त्री नगर और कपिल विहार स्थित मकानों में ईडी अधिकारी जांच कर रहे हैं.

प्रतिबंधित कफ सिरप बनाने और सप्लाई करने वालों के ठिकानों पर विभागीय छापेमारी जारी है. थाना सदर बाज़ार इलाके के शास्त्री नगर और कपिल विहार में छापेमारी की जा रही है. श्रीराम सेना के अध्यक्ष एवं ड्रग सप्लायर विभोर राणा के ठिकानों पर कोडीन कफ सिरप को लेकर विभाग जांच में जुटा है. लखनऊ ज़ोनल ऑफिस के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है. ईडी समेत कई जांच एजेंसियां भी मामले की जांच कर रही हैं.

विभोर राणा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

सहारनपुर में प्रतिबंधित कफ सिरप बनाने और सप्लाई करने वालों के ठिकानों पर विभागीय छापेमारी की जा रही है. थाना सदर बाज़ार क्षेत्र के शास्त्री नगर और कपिल विहार स्थित मकानों में ईडी अधिकारी जांच कर रहे हैं. Abbott Healthcare Private Limited कंपनी के मालिक और श्रीराम सेना के अध्यक्ष एवं ड्रग सप्लायर विभोर राणा के ठिकानों पर कोडीन कफ सिरप को लेकर छापेमारी की गई है. विभोर राणा और उनके भाई विशाल राणा को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. ईडी के लखनऊ ज़ोनल ऑफिस के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. ईडी समेत कई जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं.

कोडीन कफ सिरप से बच्चों की सेहत पर खतरा

आपको बता दें कि सहारनपुर के शास्त्री नगर निवासी विभोर राणा B.N. Pharmaceuticals के नाम से दवाइयों की कंपनी चलाते हैं. आरोप है कि विभोर राणा प्रतिबंधित दवाइयां और कफ सिरप बनाकर सप्लाई करते थे. पिछले दिनों प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप से हजारों बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हुआ था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जांच एजेंसियां सक्रिय हुई थीं. इसके बाद देशभर में कोडीन सिरप बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई. 12 नवंबर को बड़े कारोबारी विभोर राणा और उनके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया था.

सुबह 8 बजे से जारी सर्च ऑपरेशन

शुक्रवार सुबह ईडी की टीम सहारनपुर पहुंची, जहां अधिकारियों ने एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की. विभोर राणा के आवास और कार्यालयों पर फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारी सुबह 8 बजे से जांच कर रहे हैं. इस दौरान न तो किसी को बाहर से अंदर जाने दिया जा रहा है और न ही अंदर से बाहर आने की अनुमति है.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →