Advertisement

संसद में पेश हुआ आर्थिक सर्वेक्षण 2026, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रखी देश की आर्थिक तस्वीर

Budget 2026: आर्थिक सर्वेक्षण 2026 के मुताबिक, दुनिया भर में चल रही अनिश्चितताओं और अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ (शुल्क) के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है.

Image Source: Social Media

Economic Survey 2026: गुरुवार को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2026 पेश किया. यह सर्वेक्षण बजट से पहले आने वाला एक बेहद अहम दस्तावेज होता है, जिसमें देश की पूरी साल की आर्थिक स्थिति की तस्वीर सामने रखी जाती है. इसमें यह बताया जाता है कि देश की अर्थव्यवस्था किस हालत में है, किन क्षेत्रों में सुधार हुआ है और आगे किन चुनौतियों और संभावनाओं का सामना करना पड़ सकता है.
आर्थिक सर्वेक्षण 2026 के मुताबिक, दुनिया भर में चल रही अनिश्चितताओं और अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ (शुल्क) के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है. यह सर्वेक्षण चालू वित्त वर्ष 2025-26 और आने वाले वित्त वर्ष 2026-27 के लिए भारत की अनुमानित आर्थिक विकास दर यानी GDP ग्रोथ की जानकारी भी देता है.

वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की मजबूत स्थिति

आर्थिक सर्वेक्षण में बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर राजनीतिक तनाव, व्यापारिक अनिश्चितता और रुपए की कीमत में उतार-चढ़ाव जैसी चुनौतियां जरूर हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत की आर्थिक स्थिति स्थिर और मजबूत बनी हुई है.
मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा कि सर्वेक्षण में कई जरूरी नीतिगत सुधारों और आर्थिक संकेतकों का जिक्र किया गया है. इसमें यह भी बताया गया है कि कैसे भारत ने बीते वर्षों में अपनी आर्थिक नींव को मजबूत किया है, जिससे आगे तेज और टिकाऊ विकास संभव हो पाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया ऐतिहासिक क्षण

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार केंद्रीय बजट पेश करने जा रही हैं. उन्होंने इसे देश के संसदीय इतिहास का एक ऐतिहासिक और गर्व का क्षण बताया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल वित्त मंत्री के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है और यह संसदीय इतिहास में हमेशा दर्ज रहेगी.

1 फरवरी को पेश होगा 15वां केंद्रीय बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का 15वां केंद्रीय बजट पेश करेंगी. यह बजट इसलिए भी खास है क्योंकि 2024 में एनडीए सरकार के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के बाद यह दूसरा पूर्ण बजट होगा.
पिछले करीब दस वर्षों में भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप और सामाजिक योजनाओं जैसे कई क्षेत्रों में मजबूत आधार तैयार किया है. इसी मजबूत नींव के कारण आने वाले समय में तेज और स्थिर आर्थिक विकास की उम्मीद की जा रही है.

बजट सत्र का पूरा कार्यक्रम

संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू हो चुका है और यह दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा.इसके बाद सत्र को अस्थायी रूप से स्थगित किया जाएगा, ताकि संसदीय समितियां अलग-अलग मंत्रालयों के खर्च से जुड़े प्रस्तावों की समीक्षा कर सकें.
दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा. यह बजट सत्र 65 दिनों में 30 बैठकों के साथ पूरा होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →