'चिंता मत करिए, हम अंग्रेजी शब्द...', ब्रिटिश पीएम के सामने ट्रांसलेटर से बोले PM मोदी

ब्रिटेन दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिटिश पीएम किएर स्टार्मर के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान स्टार्मर के भाषण का हिंदी में अनुवाद कर रही ट्रांसलेटर कुछ पल के लड़खड़ा गईं और अनुवाद करने में अटक गईं.

Author
25 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:19 PM )
'चिंता मत करिए, हम अंग्रेजी शब्द...', ब्रिटिश पीएम के सामने ट्रांसलेटर से बोले PM मोदी

भारत-ब्रिटेन संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने अनुवादक की गड़बड़ी को हल्के अंदाज में संभाला और खालिस्तानी आतंकवाद पर अंग्रेजी में कड़ा संदेश दिया. दोनों देशों ने FTA पर हस्ताक्षर किए. ब्रिटेन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की. आर्थिक अपराध से जुड़े भगोड़ों पर भी इस बैठक के दौरान बात हुई.

चिंता मत करें, हम बीच बीच में... - पीएम मोदी 

अनुवादक ने अंग्रेज़ी शब्द का उपयोग करने के बाद थोड़ी देर के कुछ देर रूकीं और माफी मांगी. प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "कोई बात नहीं, हम बीच-बीच में अंग्रेज़ी के शब्द भी इस्तेमाल कर सकते हैं. चिंता मत करें." इस टिप्पणी पर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे और औपचारिक कूटनीतिक माहौल में एक सहजता आ गई. प्रधानमंत्री मोदी की इस बात पर ब्रिटिश पीएम भी मुस्कराते हुए नजर आए और उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं." जल्द ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.

दुनिया तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए कभी-कभी अंग्रेजी बोलते पीएम मोदी 

यह भी पढ़ें

इसी दौरान, पीएम मोदी ने आतंकवाद पर बात करते हुए बीच में अंग्रेज़ी भाषा का इस्तेमाल किया और खालिस्तानी समूहों तथा पश्चिमी देशों को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा, "जो लोग लोकतांत्रिक आजादी का दुरुपयोग करके लोकतंत्र को कमजोर करते हैं, उन्हें जवाबदेह होना पड़ेगा." बता दें कि पीएम मोदी ने आतंकवाद पर अपना संदेश दुनिया तक पहुंचाने के लिए अंग्रेज़ी में बात की थी. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बिहार के मधुबनी में रैली में उन्होंने अंग्रेज़ी में कहा था, "India will identify, track and punish every terrorist and their backers" (भारत हर आतंकवादी और उनके सहयोगियों की पहचान करेगा, उन्हें ट्रैक करेगा और उन्हें सजा देगा). बाकी भाषण उन्होंने हिंदी में पूरा किया था.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें