'हमारे रास्ते में न आएं, नहीं तो....' INLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को मिली धमकी, बेटे कर्ण को भेजा गया वॉइस मैसेज
मकी देने वालों ने कथित तौर पर इनेलो के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी का जिक्र भी किया, जिनकी कुछ समय पहले हत्या हुई थी. कथित वॉइस मैसेज से मिली धमकी में कहा गया, "हमारे काम में अड़चन नहीं बनें, वरना प्रधान (नफे सिंह राठी) के पास भेज देंगे."
Follow Us:
हरियाणा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली है. अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला के पास वॉइस मैसेज आया, जिसमें उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी गई. फिलहाल इसको लेकर कर्ण चौटाला ने पुलिस में लिखित शिकायत दी है.
अभय सिंह चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी
कर्ण चौटाला को कथित तौर पर वॉइस मैसेज करके बोला गया कि 'अपने पिता को समझा लो वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा.' अभय चौटाला के दूसरे नंबर पर भी कॉल की गई थी. हालांकि, अभय चौटाला के निजी सचिव ने जब फोन नहीं उठाया तो अभय चौटाला के नाम वॉइस मैसेज के जरिए धमकी दी गई.
धमकी देने वाले ने किया पूर्व विधायक नफे सिंह राठी का जिक्र
धमकी देने वालों ने कथित तौर पर इनेलो के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी का जिक्र भी किया, जिनकी कुछ समय पहले हत्या हुई थी. कथित वॉइस मैसेज से मिली धमकी में कहा गया, "हमारे काम में अड़चन नहीं बनें, वरना प्रधान (नफे सिंह राठी) के पास भेज देंगे."
पुलिस ने दर्ज़ की शिकायत
पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार, अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला को मंगलवार रात करीब 11 बजे एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने बिना बात किए ही कॉल को कट कर दिया. बाद में कर्ण चौटाला को एक वॉइस मैसेज आया, जिसमें कथित तौर पर उनका और उनके पिता अभय सिंह चौटाला का नाम लेते हुए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया.
शिकायत में आगे कहा गया है, "वॉइस मैसेज में धमकी दी गई थी कि उनको (अभय चौटाला) को समझाओ, वे हमारे रास्ते में न आएं, नहीं तो उनको भी प्रधान (नफे सिंह राठी) के पास भेज देंगे."
कर्ण चौटाला ने पुलिस को दी शिकायत में 18 जुलाई 2023 की इसी तरह की घटना के बारे में दोबारा जानकारी दी है. इसके साथ कर्ण चौटाला ने पिता अभय सिंह चौटाला के लिए 'वाई प्लस' सुरक्षा की मांग की.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement