डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान, 1 अगस्त से होगा लागू, कहा- सबकुछ ठीक नहीं

अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील हो गई है, मिल रही जानकारी के मुताबिक भारत पर अमेरिका ने 25 फीसदी टैरिफ लगाया है. अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इसका ऐलान किया है.

Author
30 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:44 PM )
डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान, 1 अगस्त से होगा लागू, कहा- सबकुछ ठीक नहीं
Meta AI

ट्रेड डील को लेकर भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी. अब जाकर खुद ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर इसकी जानकारी दी है. गौरतलब है कि इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका को भारत का एक्‍सपोर्ट 22.8 प्रतिशत बढ़कर 25.51 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात 11.68 प्रतिशत बढ़कर 12.86 अरब डॉलर हो गया.

रूस से तेल खरीदने को लेकर निकाली भड़ास 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर ट्रंप ने पोस्ट करते हुए बड़ी बात कही है, "भारत से सब सही नहीं इसलिए लगाया 25% टैरिफ, रूस से तेल और हथियार खरीदता है भारत, अगस्त से भारत पर पेनाल्टी लगाएगा अमेरिका, इसके अलावा चीन से भी कारोबार करता है भारत. बीते सालों में भारत से कम व्यापार.

पहले ही दे दिया था संकेत

यह भी पढ़ें

हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने के संकेत पहले ही दे दिए थे. मंगलवार को जब उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि क्या भारत 20-25% के बीच उच्च टैरिफ का भुगतान करने जा रहा है? तो सावाल का जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हां, मुझे ऐसा लगता है. भारत हमारा दोस्त है, लेकिन वो अन्य देशों की तुलना में अधिक टैरिफ लगाए हुए है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें