'असम में घुसपैठ की कोशिश मत करना, वरना...', श्रीभूमि से अवैध बांग्लादेशियों को खदेड़ने के बाद CM हिमंत की हुंकार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा लगातार अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर शिकंजा कसते दिखाई दे रहे हैं. श्रीभूमि से 7 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस खदेड़ने के बाद सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा, असम में घुसपैठ करने की कोशिश भी मत करना, नहीं तो असम पुलिस तुम्हारे स्वागत के लिए तैयार बैठी है.

Follow Us:
हिमंत बिस्वा सरमा ने पोस्ट कर जानकारी दी है कि एक बार फिर असम पुलिस ने 7 बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़कर उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया है.
7 बांग्लादेशी नागरिकों को खदेड़ा
सीएम हिमंत ने ट्वीट कर लिखा, "अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है, अवैध घुसपैठियों के खिलाफ हमने अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए, आज तड़के श्रीभूमि से 7 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस खदेड़ दिया है, घुसपैठ करने की कोशिश मत करना, वरना तुम्हें पकड़ लिया जाएगा और वापस खदेड़ दिया जाएगा.
Stern action against illegal infiltrators continue
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 30, 2025
Continuing our crackdown against illegal infiltrators, 7 Bangladeshi nationals were pushed back in the wee hours today from Sribhumi.
Do not try and infiltrate, you will be CAUGHT and PUSHED BACK.@assampolice pic.twitter.com/9SnWITPrVL
इससे पहले 8 बांग्लादेशी को खदेड़ा
असम पुलिस ने राज्य में घुसपैठ की कोशिश कर रहे अवैध बांग्लादेशी को कुछ दिनों पहले ही खदेड़ा था. खबर है कि दक्षिण सलमारा से आठ बांग्लादेशी घुसपैठियों को उनके देश वापस भेज दिया गया था.
असमिया अस्मिता की मुखर आवाज बने सीएम हिमंत
यह भी पढ़ें
असम की सियासत में जातीय और वर्गीय आधार से कहीं अधिक मजबूत है असमिया अस्मिता. सीएम हिमंत इस सीमावर्ती राज्य में घुसपैठ को लेकर आक्रामक पॉलिटिक्स कर रहे हैं, घुसपैठियों के खिलाफ पूर्वोत्तर से उत्तर तक बीजेपी का सबसे मुखर चेहरा बन गए हैं तो उसके पीछे कहीं न कहीं असमिया अस्मिता का भी रोल है. घुसपैठ का मुद्दा असमिया और गैर असमिया के आसपास ही है. सीएम हिमंत घुसपैठ को लेकर आक्रामक पॉलिटिक्स के जरिये असमिया अस्मिता की मुखर आवाज माने जाने लगे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें