Advertisement

'सिर्फ 3 महीने में ही भूल गए क्या...', एशिया कप में भारत-पाक मैच पर फूटा पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी का गुस्सा

एशिया कप में 14 सितंबर को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. इस क्रिकेट मैच को लेकर बीसीसीआई भले सहमत हो गई हो, लेकिन पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजन इस मैच को लेकर खफा हैं. कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी, महाराष्ट्र निवासी संजय लेले के बेटे हर्षल लेले ने नाराजगी जताते हुए सरकार से कई गंभीर सवाल पूछे हैं.

29 Jul, 2025
( Updated: 30 Jul, 2025
11:31 AM )
'सिर्फ 3 महीने में ही भूल गए क्या...', एशिया कप में भारत-पाक मैच पर फूटा पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी का गुस्सा

पहलगाम हमले में आतंकवादियों की गोली का सबसे पहला शिकार हुए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने भारत-पाक मैच को मंजूरी देने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मैच के बॉयकॉट का ऐलान किया है.

शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने मैच के बॉयकॉट का ऐलान किया 

शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने वीडियो जारी कर कहा कि "यह कैसे हो सकता है आप इतने बड़े आतंकी हमले को भूलकर भारत-पाकिस्तान मैच को इजाजत दे दें. अभी 3 महीने हुए हैं, जहां पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 देशवासियों का बेरहमी से कत्ल किया था. उनको इतनी जल्दी लोग कैसे भूल गए. मैच के लिए बीसीसीआई कैसे तैयार हो गया?"

ऐशन्या आगे कहती है, "हम सुनते थे लोग जल्द गम भूल जाते हैं... लेकिन सिर्फ 3 महीने में... यह बहुत ही शर्मनाक है. हम इसको कभी स्वीकार नहीं करेंगे. ऐसा कैसे हो सकता है कि निर्दोष लोग मारे गए हों और हम सिर्फ 3 महीने में उनकी मौत को भूलकर, उनकी हत्या को भूलकर, पाकिस्तान से मैच खेलने को राजी हो जाएं. यह मेरे लिए शोक का विषय है. इसपर विचार करना चाहिए."

महाराष्ट्र निवासी संजय लेले के बेटे हर्षल लेले ने उठाए सवाल 

पहलगाम हमले में शहीद हुए महाराष्ट्र निवासी संजय लेले के बेटे हर्षल लेले ने पाकिस्तान को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा, "हमें अब पाकिस्तान के साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं चाहिए. जो देश हमारे लोगों की जान ले रहा है, उसके साथ किसी भी तरह के संबंध नहीं रखे जाने चाहिए." हर्षल ने कहा, कल पिता का जन्मदिन था आज उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि मिली.

हर्षल ने कहा, 'भारतीय सेना ने पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया. आज मुझे पता चला कि इस पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादी मारा गया है, इसलिए मैं खुश हूं, सरकार और जवानों को धन्यवाद देता हूं. पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए, जिससे उनकी आर्थिक कमर टूट जाएगी.

बता दें कि पहलगाम हमला 22 अप्रैल 2025 को हुआ था. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में पांच आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर हमला किया था. इनमें ज्यादातर हिंदू थे. इसमें एक ईसाई पर्यटक व एक स्थानीय मुस्लिम शख्स भी मारा गया था.

यह भी पढ़ें

आज इस हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के टॉप कमांडर हाशिम मूसा को भारतीय सेना ने मार गिराया है. हाशिम मूसा को न सिर्फ पहलगाम हमले का साजिशकर्ता माना जाता था, बल्कि वह सोनमर्ग टनल हमले का भी जिम्मेदार था. गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद भारत की सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर अटैक कर कई दहशतगर्दों को मार गिराया था.

LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें