धर्म ध्वजा सनातन की आत्मा...CM योगी ने काशी-तमिल संगमम्-राम मंदिर की पूर्णाहुति के लिए PM मोदी का जताया आभार
पीएम मोदी ने 25 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा की स्थापना का जिक्र अपने मन की बात कार्यक्रम में किया. इस पर सीएम योगी ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि रामलला के पावन मंदिर पर धर्मध्वजा का आरोहण भारत की सनातन आत्मा का उज्ज्वल उत्थान है, करोड़ों रामभक्तों की श्रद्धा में यह क्षण दिव्य आलोक की तरह उतरा. वहीं सीएम ने काशी तमिल संगमम् में भाग लेने के लिए काशी आने जा रहे अतिथियों का स्वागत किया.
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात के 128वें एपिसोड में देश की उपलब्धियों, चुनौतियों और कोशिशों पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने विश्व की सबसे पुरानी भाषा तमिल और सबसे पुराने शहर वाराणसी का जिक्र किया. उन्होंने लोगों से तमिल सीखने का जिक्र करते हुए काशी तमिल संगमम में हिस्सा लेने का आह्वान किया.
पीएम मोदी ने कहा, "साथियों, विश्व की सबसे पुरानी भाषा और विश्व के सबसे प्राचीन शहरों में से एक शहर का संगम हमेशा अद्भुत होता है. मैं 'काशी तमिल संगमम' की बात कर रहा हूं. 2 दिसंबर से काशी के नमो घाट पर चौथा काशी-तमिल संगमम शुरू हो रहा है. इस बार के काशी-तमिल संगमम की थीम बहुत ही रोचक 'लर्न तमिल– तमिल करकलम्' है.
तमिलनाडु से आने वाले भाइयो-बहनों के स्वागत के लिए तैयार है काशी: सीएम योगी
इसको लेकर सीएम योगी ने अपने आधिकारिक X सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया और तमिलनाडु से आने वाले अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने लिखा कि काशी की धरती तमिलनाडु से आने वाले अपने बहनों-भाइयों के स्वागत हेतु उत्सुक है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने 'काशी तमिल संगमम्' के विषय में प्रेरणादायी उल्लेख कर उत्तर और दक्षिण भारत के प्राचीन आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को एक सूत्र में पिरोने की अद्भुत भावना को अभिव्यक्त किया है.
सीएम योगी ने आगे पोस्ट कर कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी में आने वाले तमाम अतिथियों का स्वागत है. साथ ही उन्होंने इस ऐतिहासिक संगम के साक्षी बनने और इस सांस्कृतिक एकता के पर्व को सफल बनाने की लोगों से अपील की है.
वहीं काशी तमिल संगमम् के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "काशी-तमिल संगमम उन सभी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है जिन्हें तमिल भाषा से लगाव है. काशी के लोगों से जब भी बात होती है तो वे हमेशा बताते हैं कि काशी-तमिल संगमम का हिस्सा बनना उन्हें बहुत अच्छा लगता है. यहां उन्हें कुछ नया सीखने और नए-नए लोगों से मिलने का अवसर मिलता है."
काशी-तमिल संगमम् के लिए तैयार काशी का नमो घाट
पीएम मोदी ने सभी से काशी-तमिल संगमम का हिस्सा बनने और एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने कहा, "इस बार भी काशीवासी पूरे जोश और उत्साह के साथ तमिलनाडु से आने वाले अपने भाई-बहनों का स्वागत करने के लिए बहुत उत्सुक हैं. मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप काशी-तमिल संगमम का हिस्सा जरूर बनें. इसके साथ ही ऐसे और भी मंचों के बारे में सोचें, जिनसे 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना मजबूत हो."
काशी में होने जा रहा काशी-तमिल संगमम्
आपको बताएं कि काशी तमिल संगमम (केटीएस) 4.0 के लिए छात्रों का पहला दल शनिवार को कन्याकुमारी से वाराणसी के लिए रवाना हुआ. इस दल में कन्याकुमारी के 43, तिरुचिरापल्ली (टीपीजे) के 86 और चेन्नई एग्मोर (एमएस) के 87 छात्र शामिल हैं. इस दल में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र शामिल हैं, जो वाराणसी में होने वाली सांस्कृतिक, शैक्षिक और अनुभवात्मक गतिविधियों में भाग लेकर दोनों क्षेत्रों के बीच प्राचीन सभ्यतागत एवं सांस्कृतिक संबंधों को पुनः सशक्त करेंगे.
'धर्मध्वजा का आरोहण भारत की सनातन आत्मा'
इसके अलावा पीएम मोदी ने भारत के ऐतिहासिक खाद्यान्न उत्पादन और राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा की स्थापना का भी जिक्र किया. इस पर खुशी प्रकट करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर माह की प्रेरणाओं को जिस भाव-संवेदना, आत्मीयता, आध्यात्मिक ऊष्मा और राष्ट्रीय भाव-बोध के साथ साझा किया, उसने पूरे देश में एक नवीन चेतना प्रवाहित कर दी है. रामलला के पावन मंदिर पर धर्मध्वजा का आरोहण भारत की सनातन आत्मा का उज्ज्वल उत्थान है, करोड़ों रामभक्तों की श्रद्धा में यह क्षण दिव्य आलोक की तरह उतरा है.
उन्होंने आगे कहा कि आज का भारत अपनी जड़ों से जुड़कर, अपने गौरव को पहचानकर, अपने आदर्शों को जीते हुए नए उत्कर्ष की ओर दृढ़ता से अग्रसर है. आभार प्रधानमंत्री जी.
'आत्मनिर्भर भारत की कृषि शक्ति की गौरवपूर्ण झांकी'
वहीं खाद्यान्न उत्पादन पर उन्होंने कहा कि "पिछले 10 वर्षों में 100 मिलियन टन की अतिरिक्त वृद्धि कृषक-कल्याण केंद्रित नीतियों का सुफल, मेहनतकश किसानों की साधना और आधुनिक कृषि-विस्तार की सफल यात्रा है." "पिछले 10 वर्षों में 100 मिलियन टन की अतिरिक्त वृद्धि कृषक-कल्याण केंद्रित नीतियों का सुफल, मेहनतकश किसानों की साधना और आधुनिक कृषि-विस्तार की सफल यात्रा है"
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के खाद्यान्न उत्पादन में रिकॉर्ड उत्पादन और ऐतिहासिक बढ़ोतरी की सीएम योगी ने की तारीफ, कहा-… pic.twitter.com/xlHvATlvPU
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement