रात में पंजाब की सड़कों पर उतरे DGP, थानों में पहुंचे, बोले कोई नहीं बख्सा जाएगा !
पंजाब में नशे के खिलाफ जारी मुहिम के तहत शुक्रवार रात "ऑपरेशन सतर्क" चलाया। इसकी चैकिंग के लिए डीजीपी गौरव यादव खुद रात सड़कों पर उतरे। इस दौरान उन्होंने जालंधर और अमृतसर में आधी रात को खुद पुलिस द्वारा की जा रही नाकाबंदी की अचानक जांच की। वहीं, लुधियाना में एडीजीपी ए.एस राय व पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने संवेदनशील इलाकों की जांच की