अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में DGCA का बड़ा एक्शन, Air India को आदेश- इन 3 अधिकारियों को तुरंत करो बाहर

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण प्लेन क्रैश हादसे के बाद DGCA ने कार्रवाई शुरू कर दी है. भारत की नागरिक उड्डयन नियामक संस्था डीजीसीए ने एअर इंडिया से कहा है कि 'विमान हादसे में पाए गए गंभीर सुरक्षा उल्लंघनों के चलते तीन अधिकारियों को तुरंत हटा दे.

Author
21 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:44 PM )
अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में DGCA का बड़ा एक्शन, Air India को आदेश- इन 3 अधिकारियों को तुरंत करो बाहर

अहमदाबाद विमान हादसे में पाए गए गंभीर सुरक्षा उल्लंघनों के चलते DGCA ने Air India को अपने तीन अधिकारियों को तुरंत हटा देने का आदेश दिया है. यह आदेश 12 जून को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ान भरते ही बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर क्रैश होने के कुछ दिन बाद आया है. जिसमें 270 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. 

भारतीय नागरिक उड्डयन नियामक संस्था फ्लाइट क्रू शेड्यूलिंग से संबंधित गंभीर और बार-बार उल्लंघन के बाद एयर इंडिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है. एयरलाइन द्वारा बताई गई इन खामियों से पता चला है कि अनिवार्य लाइसेंसिंग, आराम और रीसेंसी मानदंडों को पूरा न करने के बावजूद फ्लाइट क्रू को शेड्यूल किया गया और संचालित किया गया है. 

DGCA ने सुरक्षा उल्लंघनों की गंभीरता को देखते हुए एयर इंडिया को निर्देश दिया कि दोषी कर्मचारियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए. बता दें कि अहमदाबाद से लंदन की ओर जा रहा एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर टेकऑफ के कुछ ही समय बाद बीजे मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल की इमारत से टकरा गया. इस हादसे में प्लेन में सवार 242 व्यक्तियों में से 241 की मौत हो गई. केवल एक व्यक्ति ही बच पाया. इसके अलावा जमीन पर कम से कम 29 लोग मारे गए. शवों की पहचान के लिए DNA मैचिंग जारी है. अब तक 220 नमूनों में से 202 शवों की पहचान हो चुकी है. उनमें 160 भारतीय, 7 पुर्तगाली, 34 ब्रिटिश और 1 कनाडाई शामिल हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें